Sri Ramakrishna Paramahamsa Story: स्वामी रामकृष्ण परमहंस से जानें, संसार में कौन है सबसे बड़ा ?

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Oct, 2023 08:54 AM

sri ramakrishna paramahamsa story

एक बार स्वामी रामकृष्ण परमहंस के दो शिष्यों में विवाद छिड़ गया। बहस इस बात पर शुरू हुई कि उन

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sri Ramakrishna Paramahamsa Story: एक बार स्वामी रामकृष्ण परमहंस के दो शिष्यों में विवाद छिड़ गया। बहस इस बात पर शुरू हुई कि उन दोनों में बड़ा कौन है ?

मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को शास्त्रार्थ की चुनौती दे दी। ज्ञान-विज्ञान जैसे गंभीर विषयों पर खुलकर चर्चा हुई लेकिन वे किसी निर्णय तक नहीं पहुंच पा रहे थे कि उनमें बड़ा कौन है।

PunjabKesari Sri Ramakrishna Paramahamsa Story

जब उन्हें लगा कि किसी समाधान तक पहुंचना मुश्किल है तो वे अपने गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस के पास पहुंचे। उन्हें पूरी बात बताई। स्वामी जी ने शांत भाव से दोनों की बात सुनी। कुछ देर चुप रहकर स्वामी जी ने सोचा, ये दोनों ही समान प्रतिभा और योग्यता के धनी हैं। वह थोड़ा मुस्कुराए। उनकी मुस्कुराहट देखकर शिष्यों की आतुरता और बढ़ गई।

स्वामी जी ने अपने शिष्यों को संबोधित करते हुए कहा, “इस संसार में बड़ा वह है जो दूसरों को बड़ा मानता है। गुरु मुख से यह सुनकर विवाद का क्रम बदल गया। अब दोनों यह कहने के लिए तैयार हो गए कि मैं बड़ा नहीं हूं। अब दोनों प्रसन्नता से अध्ययन और उपासना से जुड़ गए।”

PunjabKesari Sri Ramakrishna Paramahamsa Story

स्वामी जी ने विवाद को खत्म करने के लिए दोनों शिष्यों की धारा में न जाकर एक नई राह निकाली। दोनों में किसी एक को बड़ा कहते तो कहीं न कहीं उनके निर्णय पर प्रश्न उठता।

PunjabKesari Sri Ramakrishna Paramahamsa Story


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!