Edited By Sarita Thapa,Updated: 19 May, 2025 09:35 AM

Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकल में 18 मई को राहु का राशि परिवर्तन हुआ है। राहु करीब 18 महीने बाद राशि बदल कर मीन राशि से कुंभ राशि में आ गए हैं जबकि केतु कन्या से निकल कर सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकल में 18 मई को राहु का राशि परिवर्तन हुआ है। राहु करीब 18 महीने बाद राशि बदल कर मीन राशि से कुंभ राशि में आ गए हैं जबकि केतु कन्या से निकल कर सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं। इस राशि परिवर्तन का बाजार पर असर नजर आ सकता है और बाजार में अस्थिरता देखने को मिल सकती है। बाजार में ऊपरी स्तरों पर दबाव देखने को मिलेगा और ऊपरी स्तरों पर कोई भी पोजीशन सावधानी के साथ बनानी चाहिए।
19 मई को चन्द्रमा अपने ही श्रवण नक्षत्र में मकर राशि में गोचर करेंगे और केतु व गुरु के साथ षटाष्टक योग में रहेंगे। इसी दिन बुध पूर्व में अस्त हो जाएंगे लिहाजा इस दिन बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
20 मई को चन्द्रमा मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में कुंभ राशि में राहु केतु के मध्य गोचर करेंगे और मंगल से अष्टम राशि में और गुरु की दृष्टि में रहेंगे लिहाजा इस दिन भी बाजार दिशाहीन रहेगा कोई भी ट्रेड सावधानी के साथ करें।
21 मई को चन्द्रमा कुंभ राशि में सतभिषा नक्षत्र में राहु केतु के मध्य गोचर करेंगे लिहाजा बाजार में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रह सकती है। इस दौरान बाजार की पोजीशन को देख कर ही कोई ट्रेड लें अन्यथा नुकसान हो सकता है।
22 मई को चन्द्रमा गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में कुंभ राशि में गोचर करेंगे और दोपहर 12 बजे के बाद मीन राशि में आ कर शुक्र शनि और गुरु के केंद्र में आ जाएंगे। इस से बाजार का मूड दोपहर के बाद पॉजिटिव हो सकता है इस से पहले बाजार की धारणा नैगेटिव रह सकती है।
23 मई को दोपहर एक बजे बुध वृषभ राशि में आ कर सूर्य के साथ युति करेगा जबकि चन्द्रमा इस दिन शनि के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में शनि के साथ रहेगा। इस से बाजार में थोड़ी स्थिरता आ सकती है और मेटल और रियल्टी शेयरों में फोकस बन सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728