Edited By Sarita Thapa,Updated: 28 Jul, 2025 07:16 AM

Third Sawan Somwar 2025: हिंदू धर्म में सावन का महीना देवों के देव महादेव के भक्तों के लिए बहुत खास और पवित्र माना जाता है। सावन के तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025 को रखा जाएगा। सावन के तीसरे सोमवार शिव जी के त्र्यंबकेश्वर रूप या महादेव रूप की विशेष पूजा...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Third Sawan Somwar 2025: हिंदू धर्म में सावन का महीना देवों के देव महादेव के भक्तों के लिए बहुत खास और पवित्र माना जाता है। सावन के तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025 को रखा जाएगा। सावन के तीसरे सोमवार शिव जी के त्र्यंबकेश्वर रूप या महादेव रूप की विशेष पूजा की जाती है। यह रूप उनके ज्ञान, विनाश और पुनर्सृजन के स्वरूप को दर्शाता है। इस दिन भक्त शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और भस्म अर्पित करके और भोलेबाबा के मंत्रों जा जाप करके उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। माना जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही अविवाहित कन्याओं को अच्छे वर की प्राप्ति होती है और शादीशुदा जीवन में मधुरता बनी रहती है। तो आइए जानते हैं सावन के तीसरे सावन सोमवार के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-

Third Sawan Somwar 2025 Shubh muhurat तीसरा सावन सोमवार 2025 शुभ मुहूर्त
सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025 शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को पड़ रहा है। चतुर्थी तिथि रविवार को रात 10 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 28 जुलाई 2025 सोमवार को रात 11 बजकर 24 मिनट पर होगा। सावन के तीसरे सोमवार पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और रवि योग का संयोग भी बन रहा है।

Third Sawan Somwar 2025 Puja Vidhi तीसरा सावन सोमवार 2025 पूजा विधि
तीसरे सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
फिर घर के मंदिर की सफाई करके गंगाजल का छिड़काव करें और व्रत का संकल्प लें।
उसके बाद एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करें।
अब देवों के देव महादेव को शहद, दही, दूध, घी, शक्कर, धूप, सफेद फूल, अक्षत भस्म, फल व मिठाई अर्पित करें।
इसके बाद शिव जी का ध्यान करते हुए उनके मंत्रों और नामों का जाप करें।
अंत में शिव जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और आरती करें।
