इन उपायों को करने से आप पर बरस सकती है शनि कृपा

Edited By Jyoti,Updated: 23 Jul, 2022 12:54 PM

upay related to shani dev

शनिदेव एक ऐसे देव माने जाते हैं जो मानव को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। इसी वजह से इन्हें न्याय के देवता कहा जाता है। धार्मिक व ज्योतिष मत के अनुसार जिस व्यक्ति पर शनि की कृपा हो जाती है वो इंसान दिनों में रंक से राजा बन जाता है। तो वहीं जो...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शनिदेव एक ऐसे देव माने जाते हैं जो मानव को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। इसी वजह से इन्हें न्याय के देवता कहा जाता है। धार्मिक व ज्योतिष मत के अनुसार जिस व्यक्ति पर शनि की कृपा हो जाती है वो इंसान दिनों में रंक से राजा बन जाता है। तो वहीं जो लोग बुरे कर्म करने में अपना जीवन व्यर्थ करते हैं शनि उस व्यक्ति के समय के चक्कर उल्टा घुमा देते हैं। ऐसे में शनि देव के दुष्प्रभाव को कम करने के लिहाज से ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और वो अपने दुष्प्रभावों से व्यक्ति को राहत देते हैं। तो चलिए आइए जानते हैं श्रावण मास के इस शनिवार को आप क्या उपाय करके न्याय के देवता शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं।

PunjabKesari Shani dev, Shani, Shani Dev Hindi Lord, Shani Dev Remedies, Upay Related to Shani, Shani Upay, Saturday Upay, Jyotish Shastra, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology in hindi, Dharm, Punjab Kesari

जिस व्यक्ति के जीवन में हर तरफ केवल निराशा ही निराशा हो, और उसे अपने चारों केवल संकट ही संकट दिख रहे हों, तो ऐसे में व्यक्ति को पिंजरे समेत एक तोता घर में लाएं और घर आकर तोते को आजाद कर दें। इस उपाय को लेकर ऐसी मान्यता है कि आजाद होने के बाद तोता जितना दूर जाता है उतनी व्यक्ति की किस्मत चमकती जाती है।

जिस किसी की कुंडली में शनि की स्थिति चल रही हो और जीवन में परेशानियां चल रही हों वह व्यक्ति शुक्रवार की रात आठसों ग्राम काले तिल को पानी में भिगो कर रखें। फिर शनिवार के दिन उसे पीसकर उसमें गुड़ मिलाकर उसके 8 लड्‌डू बना लें और काले घोड़े को खिलां। ऐसा कहा जाता ये टोटका 8 शनिवार तक लगातार करने से  शनि की महादशा से राहत मिल जाती है।

PunjabKesari Shani dev, Shani, Shani Dev Hindi Lord, Shani Dev Remedies, Upay Related to Shani, Shani Upay, Saturday Upay, Jyotish Shastra, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology in hindi, Dharm, Punjab Kesari

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें


PunjabKesari


जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति के लिए शनिवार के दिन बंदरों को गुड़ और चने खिलाने चाहिए। ऐसा माना जाता है इससे व्यक्ति का दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है। साथ ही साथ घर व जीवन में सुख शांति बढ़ती है।

शनि की ढैय्या व साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन काले कपड़े में काली मिर्च और 11 रुपए बांधकर दान करें, इससे कुंडली में से शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती का बुरा प्रभाव कम होता है।

PunjabKesari Shani dev, Shani, Shani Dev Hindi Lord, Shani Dev Remedies, Upay Related to Shani, Shani Upay, Saturday Upay, Jyotish Shastra, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology in hindi, Dharm, Punjab Kesari

शनि देन के प्रकोप से बचाव के लिए शनिवार के दिन शमी वृक्ष की पूजा करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि शमी पेड़ में साक्षात शनिदेव निवास करते हैं या शमी के पेड़ को शनिदेव का रूप माना गया है। अतः शनिवार के दिन शमी के पेड़ व पौधे को वायव्य दिशा में लगाना चाहिए, इससे शनि देव प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।


(नोट- उपरोक्त बताए गए तमाम उपाय ज्योतिष व धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं, पंजाब केसरी ऐसे किसी लेख व उपायों की पुष्टि नहीं करता।)

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!