Edited By Sarita Thapa,Updated: 01 Jun, 2025 07:00 AM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में किसी भी चीज को रखने के लिए खास दिशा या स्थान का चुनाव करना चाहिए। हर किसी के घर में दवाइयां आम देखने को मिलती है, लेकिन इन दवाइयों को सही तरीके और सही जगह में रखना बेहद जरूरी है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में किसी भी चीज को रखने के लिए खास दिशा या स्थान का चुनाव करना चाहिए। हर किसी के घर में दवाइयां आम देखने को मिलती है, लेकिन इन दवाइयों को सही तरीके और सही जगह में रखना बेहद जरूरी है। ऐसा कहा जाता है दवाइयों को गलत जगह पर रखने से इसकी प्रभावशीलता कम हो जाती है और बीमारियां परिवार के सदस्यों का पीछा नहीं छोड़ती है। तो आइए जानते हैं कि घर के कौन-कौन से जगहों पर दवाइयां नहीं रखनी चाहिए।
रसोई या किचन में दवाइयां न रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूलकर भी किचन में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए क्योंकि किचन में अधिकतर गर्मी और नमी रहती है, जो दवाइयों को खराब कर सकती है। इसके अलावा, किचन में दवाइयां रखने से गलती से खाना बनाने के सामान में मिल जाने का खतरा रहता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
खुले या अनजाने कंटेनरों में दवाइयां न रखें
वास्तु के अनुसार, दवाइयां हमेशा पैकेजिंग में या सील कंटेनर में ही रखनी चाहिए। अगर खुले कंटेनर में दवाइयां रखेंगे तो नमी और हवा से प्रभावित होकर खराब हो सकती है।

बाथरूम में दवाइयां न रखें
भूलकर भी कभी दवाइयां को बाथरूम में नहीं रखना चाहिए क्योंकि बाथरूम में नमी बहुत होती है जो दवाइयों को नुकसान पहुंचाती है और उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है।
दवाइयां रखने के लिए सही दिशा
वास्तु के अनुसार, हमेशा उत्तर या पश्चिम दिशा में दवाइयां रखनी चाहिए। यह दोनों दिशा ठंडी और सकारात्मक ऊर्जा से भरी होती है। जिस वजह से दवाइयां जल्दी खराब नहीं होगी।
