Edited By Prachi Sharma,Updated: 25 Jun, 2025 02:36 PM

Vastu Tips: आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में हम सभी किसी न किसी प्रकार की मानसिक अशांति, तनाव और नकारात्मक ऊर्जा से जूझ रहे हैं। कई बार हमारे घर या ऑफिस की जगह में ऐसा महसूस होता है कि बिना किसी स्पष्ट कारण के भारीपन, चिड़चिड़ापन, असफलता या तनाव का...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में हम सभी किसी न किसी प्रकार की मानसिक अशांति, तनाव और नकारात्मक ऊर्जा से जूझ रहे हैं। कई बार हमारे घर या ऑफिस की जगह में ऐसा महसूस होता है कि बिना किसी स्पष्ट कारण के भारीपन, चिड़चिड़ापन, असफलता या तनाव का माहौल बना रहता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे माहौल के पीछे घर में फैली नेगेटिव एनर्जी एक मुख्य कारण हो सकती है। वास्तु शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है, जो हमारे आस-पास की ऊर्जा को संतुलित करके सुख, समृद्धि और मानसिक शांति लाने का मार्गदर्शन करता है। इसमें कुछ ऐसे सरल लेकिन असरदार उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर हम अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं। इन उपायों में से एक बेहद आसान और चमत्कारी उपाय है पायदान के नीचे नमक रखना।
पायदान के नीचे नमक क्यों रखें ?
घर का प्रवेश द्वार वह स्थान होता है जहां से सबसे पहले ऊर्जा का प्रवेश होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि मुख्य द्वार से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा को वहीं पर रोक दिया जाए, तो वह पूरे घर में फैलने से रुक जाती है।
इसलिए जब आप पायदान के नीचे सफेद नमक रखते हैं, तो यह द्वार से प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है। यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो:

घर में लगातार तनाव, कलह या बीमारियों का सामना कर रहे हैं
मेहनत के बावजूद आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा
घर में बार-बार सामान टूटता है या बिजली की समस्याएं बनी रहती हैं
रातों की नींद खराब रहती है या बुरे सपने आते हैं
थोड़ा नमक लें और उसे कपड़े में बांधकर एक छोटा सा पोटली जैसा बना लें, इस पोटली को अपने मुख्य द्वार के ठीक बाहर, पायदान के नीचे रख दें। यह सुनिश्चित करें कि यह पोटली सीधे दिखाई न दे और बारिश या नमी से खराब न हो। हर 15 दिन या अधिकतम 1 महीने में इस पोटली को बदल दें। पुरानी पोटली को बहते पानी में प्रवाहित करें या साफ स्थान पर मिट्टी में दबा दें।
