नए घर में जाने से पहले ज़रूर कर लें ये काम

Edited By Lata,Updated: 10 Mar, 2019 11:54 AM

vastu tips for new house

कहते हैं कि जब भी कोई व्यक्ति नया घर या जमीन खरीदता है तो उसे हमेशा वास्तु और ज्योतिष के हिसाब से ही खरीदना चाहिए।

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
कहते हैं कि जब भी कोई व्यक्ति नया घर या जमीन खरीदता है तो उसे हमेशा वास्तु और ज्योतिष के हिसाब से ही खरीदना चाहिए। लेकिन अगर किराए पर मकान खरीद रहे हो तो वहां प्रवेश करने से पहले ही उस जगह का शुद्धिकरण करवा लेना चाहिए, उसके बाद ही गृह प्रवेश करना चाहिए। इससे वह घर आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप भी नए घर के लिए प्लाट या जमीन खरीद रहे हैं तो वास्तु के इन उपायों को जरूर अपना लें। 
PunjabKesari, kundli tv, vastu shastra image
वास्तु के अनुसार यदि प्लाट वर्गाकार है, तब उसमें आगे की जगह छोड़ते हुए पीछे की तरफ मकान बनाना चाहिए। लेकिन अगर आयताकार है, तब उसमें मकान आगे ही बनाना चाहिए। 

मकान बनाने के बाद बिलकुल पीछे दोनों कोनों पर एक-एक तेज लाइट अवश्य लगाएं। 
PunjabKesari, kundli tv, new house image
अगर नया मकान बनवाते या खरीदते हैं तो उसमें कलश जरूर रखना चाहिए और इस कलश को दूध, शहद, अनाज या फिर पानी से भरा जा सकता है। कहते हैं कि औसा करने पर नए घर में वास्तु दोष में कमी आती है।

यदि प्लाट या मकान के पीछे पहाड़ी, बड़ा पेड़, बड़ी इमारत आदि है तो उत्तम होता है, क्योंकि यह आपको सुरक्षा प्रदान करती है।
PunjabKesari, kundli tv, new house image, family
एक बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि मुख्य दरवाजे की तरफ सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए। 

घर में शुभता बनाएं रखने के लिए खिड़कियों पर क्रिस्टल लटकाएं। कहते हैं क्रिस्टल लटकाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। 
PunjabKesari, kundli tv, vastu according house image
घर में रहना शुरू करने से पहले भगवान की पूजा-पाठ या कथा जरूर करवानी चाहिए।

कहते हैं कि लॉकर के सामने ऐसा आईना लगाएं जिसमें लॉकर का प्रतिबिंब नजर आए। वास्तु के अनुसार यह धन को दुगना करता है।
PunjabKesari, kundli tv, main door image
ड्रॉइंग रूम हमेशा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए और इसके साथ ही फर्नीचर दक्षिणी और पश्चिमी दीवार के साथ लगाकर रखें।
राहु-केतु का राशि परिवर्तन, कैसे लाएगा आपके जीवन में पैसों की झनकार ?(video)
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!