घर के मंदिर में खंडित मूर्तियों का क्या करें, नहीं जानते आप तो पढ़ें ये जानकारी

Edited By Jyoti,Updated: 10 Jul, 2022 10:16 AM

what should do with breakable idols of god

हिंदू धर्म से संबंध रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के घर में मंदिर होता ही है। हां, घर के अनुसार मंदिर छोटा-बड़ा हो सकता पर घर में मंदिर न हो, ऐसा बहुत कम होता है। नियमित रूप से लोग अपने घर में पूजा पाठ करते हैं ताकि घर-परिवार में भगवान की कृपा बनी...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म से संबंध रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के घर में मंदिर होता ही है। हां, घर के अनुसार मंदिर छोटा-बड़ा हो सकता पर घर में मंदिर न हो, ऐसा बहुत कम होता है। नियमित रूप से लोग अपने घर में पूजा पाठ करते हैं ताकि घर-परिवार में भगवान की कृपा बनी रहेगी। परंतु इस दौरान कई लोग एक ऐसी भूल कर बैठते हैं जो उनकी पूजा को निष्फल कर देती है। दरअसल कुछ लोग अपने घर व मंदिर आदि में खंडित मूर्तियां रखे रहते हैं। इतना ही नहीं इनकी पूजा अर्चना भी करते हैं, जिसे धार्मिक व लेकर वास्तु शास्त्र की दृष्टि तक में अच्छा नहीं माना जाता है। इस बार में बहुत कम लोग जानकारी रखते हैं कि अगर घर के पूजा घर में पड़ी कोई मूर्ति खंडित हो जाए तो क्या उसकी पूजा करनी चाहिए, या मूर्ति खंडित हो जाए तो उसका क्या करें। तो चलिए आपको बताते हैं अगर मूर्ति खंडित हो जाए तो उसका क्या करें साथ ही साथ ये भी बताएंगे कि अचानक मूर्ति का खंडित हो जाना किस बात का संकेत देता है।  
PunjabKesari Murti ka khandit hona, khandit murti ka kya kare, khandit murti ka visarjan kaise karen, khandit murti ka visarjan kis din karna chahie, khandit murti ka kya karte hain,murti ka kahndit hona kya hota hai, Vastu Shastra, Vastu Dosh Remedies, Vastu ShastraTips, Vastu and Pujan Worship Rules,
अगर घर के मंदिर की कोई मूर्ति खंडित हो जाती है तो। जिसकी प्राण प्रतिष्ठी की गई हो और जिसकी आप रोजाना पूजा करते हो तो मूर्ति को प्रणाम करके विधिपूर्वक किसी नदी या बहते जल में विसर्जित कर देना चाहिए। अगर खंडित मूर्ति को किसी तालाब या नदी में विसर्जित करना आपके लिए संभव नहीं है तो उस खंडित मूर्ति को किसी गुरु या मंदिर के पंडित को सौंप देना चाहिए। लेकिन खंडित हुई मूर्ति का पूरी श्रद्धा और आदर के साथ विसर्जन करना चाहिए न कि किसी चौराहे पर या पेड़ के नीचे लावारिस रख देना चाहिए।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari

जैसे हम कई बार सड़क के किनारे या फिर किसी वृक्ष के नीचे भगवान की फटी हुई तस्वीरें और टूटी हुई मूर्तियां देखते हैं। उन्हें देखने के बाद बेहद दुख होता है और मन में सवाल उठता है कि ‘कैसे कोई भगवान की इन मूर्तियों का अपमान कर सकता है। तो ऐसे में आप भी भूलकर ये गलती न करें।
PunjabKesari Murti ka khandit hona, khandit murti ka kya kare, khandit murti ka visarjan kaise karen, khandit murti ka visarjan kis din karna chahie, khandit murti ka kya karte hain,murti ka kahndit hona kya hota hai, Vastu Shastra, Vastu Dosh Remedies, Vastu ShastraTips, Vastu and Pujan Worship Rules,
अगर भगवान की तस्वीर किसी फोटो फ्रेम में लगी है और वह टूट जाती है तो आप उस फोटो को फाड़कर फेंके नहीं। बल्कि उसको फ्रेम और कांच से अलग करके फोटो को विसर्जित कर दें। अगर आप भगवान की फटी हुई फोटो को हटाते नहीं है तो इसका आपके घर के सदस्यों पर बुरा प्रबाव पड़ता है।

यदि आपके घर की मूर्ति अपने आप खंडित हो जाती है तो आप घबराए नहीं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूर्ति का अपने आप खंडित होना अशुभ नहीं होता बल्कि ये इस बात का संकेत है कि आपके परिवार पर आने वाला कोई बड़ा संकट भगवान ने अपने ऊपर ले लिया है। जी हां, मूर्ति का स्वयं खंडित इस बात का इशारा है कि कोई आपदा आपके ऊपर आने वाली थी और वह टल गई। ऐसा माना जाता है कि खंडित मूर्तियां घर की अनहोनी घटना को अपने भीतर समाहित कर लेती हैं जिससे होने वाले अनिष्ट का फल कम हो जाता है।

तो वही जिन लोगों के घर के मंदिर में सदियों से चली आ रही प्राचीन और बहुत पुरानी मूर्तियां हैं जिनकी आप आज भी पूजा करते हो तो ये मूर्तियां अन्य संकेत देती है। अगर किसी दिन मंदिर में ऐसी कोई मूर्ति अचानकर अपने आप गिरकर टूट जाती है। तो ये अशुभ संकेत होता है। अगर मूर्ति मात्र गिरी है और टूटी नहीं है तो आप उसका विसर्जन न करें बल्कि स्वच्छ जल से उसे धोकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करके उसे पुनः स्थापित करें।
PunjabKesari Murti ka khandit hona, khandit murti ka kya kare, khandit murti ka visarjan kaise karen, khandit murti ka visarjan kis din karna chahie, khandit murti ka kya karte hain,murti ka kahndit hona kya hota hai, Vastu Shastra, Vastu Dosh Remedies, Vastu ShastraTips, Vastu and Pujan Worship Rules,
शास्त्रों के अनुसार, पूजा करते समय पूरा ध्यान आपका भगवान की पूजा में होना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि अगर आप पूजा स्थान में कोई खंडित मूर्ति रखते हैं तो ये आपके पूजा में मन लगाने में बाधा पैदा करता है। अगर आप किसी खंडित मूर्ति या तस्वीर की पूजा करते हैं तो ये आपके लिए अशुभ संकेत ला सकती है। खंडित मूर्ति की पूजा करते समय व्यक्ति का मन विचलित होता रहता है और जिस कराण अशांत प्रार्थना का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं होता।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!