विनायक का विज्ञान, आखिर किस कारण से गणपति जी को पहले पूजा जाता है ?

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Sep, 2023 11:06 AM

why ganesh pooja is done first

हर काम की शुरुआत में गणपति भगवान को सबसे पहले मनाया जाता है। शिक्षा से लेकर नए वाहन तक, व्यापार से लेकर विवाह तक, हर काम में पहले

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hindu god worshipped before beginning a new work: हर काम की शुरुआत में गणपति भगवान को सबसे पहले मनाया जाता है। शिक्षा से लेकर नए वाहन तक, व्यापार से लेकर विवाह तक, हर काम में पहले गणपति जी को ही आमंत्रित किया जाता है। ऐसा कौन-सा कारण है कि हम उनके बिना कोई काम नहीं कर सकते? आखिर किस कारण से गणपति जी को पहले पूजा जाता है?

Why is ganesha important: उन्हें पहले पूजे जाने के पीछे बड़ा ही दार्शनिक कारण है। हालांकि, हम इस ओर ध्यान नहीं देते कि इस बात के पीछे संदेश क्या है। दरअसल, गणपति बुद्धि और विवेक के देवता हैं।

PunjabKesari Why is Ganesha worshipped first, Why Ganesh pooja is done first, Who is first worshipped among gods, Why do we start with Ganesh Vandana, which god is worshipped first according to hindu mythology, who is called the king of hindu gods

Ganesh vandana importance: बुद्धि से ही विवेक आता है और जब दोनों साथ हों तो कोई भी काम किया जाए, उसमें सफलता मिलना निश्चित है। हम जब गणपति को पूजते हैं तो आशीर्वाद मांगते हैं कि हमारी बुद्धि स्वस्थ रहे और हम सही वक्त पर सही निर्णय लेते रहें, ताकि हमारा हर काम सफल हो।

PunjabKesari Why is Ganesha worshipped first, Why Ganesh pooja is done first, Who is first worshipped among gods, Why do we start with Ganesh Vandana, which god is worshipped first according to hindu mythology, who is called the king of hindu gods

What can we get after ganesh worship: इसके पीछे संदेश यही है कि आप जब भी कोई काम शुरू करें, अपनी बुद्धि को स्थिर रखें, इसलिए गणपति जी का चित्र कार्ड पर बनाया जाता है। साथ ही गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।

PunjabKesari Why is Ganesha worshipped first, Why Ganesh pooja is done first, Who is first worshipped among gods, Why do we start with Ganesh Vandana, which god is worshipped first according to hindu mythology, who is called the king of hindu gods

शादी जैसा बड़ा आयोजन बिना किसी विघ्न के सम्पन्न हो जाए, इसलिए सबसे पहले श्री गणेश को पीले चावलों और लड्डू का भोग अर्पित कर पूरा परिवार एकत्रित होकर उनसे शादी में पधारने के लिए प्रार्थना करता है, ताकि शादी में सभी गजानन की कृपा से खुश रहें।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!