JEE Main 2021: Application Form Date, परीक्षा तिथि, Syllabus में हुआ बदलाव, जानें महत्वपूर्ण जानकारी

Edited By Seema Sharma,Updated: 18 Nov, 2020 03:29 PM

jee main 2021 learn important information

JEE Main 2021 की application date NTA कभी भी घोषित कर सकता है। बहुत संभव है कि November के आख़िरी हफ़्ते से JEE main 2021 की application form जारी कर दिए जाएंगे। JEE Main NTA द्वारा साल में दो बार कराया जाता है इस एग्जाम को qualify करके छात्र देश के...

एजुकेशन डेस्क: JEE Main 2021 की application date NTA कभी भी घोषित कर सकता है। बहुत संभव है कि November के आख़िरी हफ़्ते से JEE main 2021 की application form जारी कर दिए जाएंगे। JEE Main NTA द्वारा साल में दो बार कराया जाता है इस एग्जाम को qualify करके छात्र देश के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी Engineering colleges में admission ले सकते हैं। JEE Main qualify करके छात्र NIT’s, CFTI’s, व अन्य private/government colleges में admission पा सकते हैं। वही JEE Advanced qualify करके छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थान जैसे कि IIT’s और ISM जैसे colleges में प्रवेश पा सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि COVID महामारी के कारण JEE Main का schedule पहले ही delay हो गया है, अमूमन application form September माह से शुरू हो जाते थे परंतु इस साल अब form November में शुरू होने की पूरी उम्मीद है। आइए जानते हैं JEE Main exam से जुड़ी सभी important dates & events.

 

JEE Main Application Form
सूत्रों के हवाले से JEE Main के Application November में शुरू हो सकते हैं। हालाँकि NTA ने अभी कोई official announcement नहीं किया है। छात्र ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म केवल online mode से ही भर सकते हैं। JEE Application Form भरने की आख़िरी तिथि December माह में होगी। Application Form भरने के बाद candidates को application correction facility उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि छात्र अपने application form में सुधार कर पाएंगे। Application Form successfully submit होने के बाद छात्रों को admit card download करने की facility उपलब्ध होगी।

 

JEE Main Form Filling Steps:

  • बहुत से छात्रों को JEE Main application Form भरने में परेशानी होती है, नीचे दिए गए steps को follow करके आप JEE Main का form आसानी से भर सकते हैं।
  • JEE NTA की official website पर जाएँ और यहाँ पर दिए गए Instructions को ध्यान से पढ़े, Candidates Information Brochure की भी सहायता ले सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपना Registration करना है उसके लिए आपको अपनी personal details जैसे कि Name, Fathers name, DOB, Aadhar card, Address, व अन्य details भरनी होगी।
  • अगले स्टेप्स में छात्रों को अपना password ओर Security question choose करना होगा, यह हो जाने के बाद security pin भरे ओर अपना form submit करें।
  • यह हो जाने के बाद छात्रों को एक Application No. जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों को दोबारा से login करना होगा ओर अपना application form complete करना होगा।
  • इसके बाद छात्रों को अपनी education से सम्बन्धित जानकारी भरनी होगी ओर Scanned images जैसे कि Photograph, thumb impression, ओर अन्य सम्बन्धित जानकारी भरनी होगी।
  • यह सब हो जाने के बाद छात्रों को FEE payment करना होगा। जोकि आप online mode से कर सकते हैं।
  • आख़िरी स्टेप में आपको confirmation message प्राप्त होगा और आप अपना confirmation page download कर सकते हैं।

 

JEE Main 2021 Dates

  • JEE Main 2021 की complete schedule नीचे दी गई है
  • January Session April Session
  • Application Start November, 2020 February, 2021
  • Last date of
  • application December, 2020 March, 2021
  • Admit card
  • Release date December, 2020 March, 2021
  • Exam date January, 2021 April, 2021
  • ऊपर दी गई सभी Dates Tentative हैं। छात्र यह ध्यान रखें कि अभी NTA ने JEE main का official schedule जारी नहीं किया है।

 

JEE Main Eligibility Criteria

  • JEE Main Eligibility criteria को ध्यान में रखकर ही छात्रों को आवेदन करना होगा।
  • जो Candidates आवेदन करने जा रहे हैं, उन्होंने 12th या equivalent examination पास कर ली हो
  • वो सभी Candidates जो 2021 में 12th या equivalent examination में appear कर रहे हैं वे भी आवेदन करने के योग्य है।

     

Eligibility for B.E/B.Tech

  • छात्रों को 12th कम से कम पांच subject से पास करना अनिवार्य है, जिसमें Physics & Mathematics subject अनिवार्य है ओर Biology, Chemistry, Biotechnology या अन्य कोई technical vocational subject हो सकता है।
     

Eligibility for B.Arch

  • छात्रों को intermediate Physics, Chemistry & Mathematics subjects से पास करना अनिवार्य है।

 

Eligibility for B.Plan

  • छात्रों को intermediate Mathematics subjects से पास करना अनिवार्य है।

 

JEE Main Exam Pattern (परीक्षा प्रारूप)
जो भी छात्र JEE Main के लिए Apply कर रहे हैं वे exam pattern को अच्छे से देख लें और उसके अनुसार ही तैयारी करें।

JEE Main Paper – I (B.E/ B.Tech)

  • Subject Number of Questions Marks Distribution
  • Physics 25 100
  • Mathematics 25 100
  • Chemistry 25 100
  • Total 75 300

 

JEE Main Paper – II (B.Arch)

  • Subject Number of Questions Marks Distribution
  • Aptitude Test 50 200
  • Mathematics 25 100
  • Drawing Test 2 100
  • Total 77 400

 

JEE Main Paper – III (B.Plan)

  • Subject Number of Questions Marks Distribution
  • Aptitude Test 50 200
  • Mathematics 25 100
  • Planning Based Questions -
  • Part II 25 100
  • Total 100 400

 

JEE Main Syllabus

  • JEE Main का syllabus NTA द्वारा जारी किया जाएगा। इस साल हो सकता है की NTA JEE Main syllabus में कुछ संसोधन हो, कुछ मीडिया ख़बरों के अनुसार NTA इस साल JEE Main के syllabus में 30% तक की कटौती कर सकता है।
  • Syllabus NCERT based होगा ओर 11th ओर 12th क्लास के अनुसार होगा। छात्र NCERT की Physics, Chemistry, ओर Mathematics books को जरूर study करें।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!