Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Jan, 2021 04:29 PM

कोरोना वायरस महामारी के कारण नौ महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद तेलंगाना में आगामी एक फरवरी से स्कूल खुल जायेंगे।
एजुकेशन डेस्क: कोरोना वायरस महामारी के कारण नौ महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद तेलंगाना में आगामी एक फरवरी से स्कूल खुल जायेंगे। मुख्यमंत्री शिविर कार्यालय के अधिकारियों ने यहां सोमवार को बताया कि प्रगति भवन में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है।
बैठक में मंत्रियों और जिला अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों को फिर से खोलने के अलावा अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नौंवी कक्षा और इससे ऊपर के छात्रों के लिए कक्षाओं के आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को राजस्व विभाग से संबंधित सभी मुद्दों को तुरंत हल करने और राज्य में कोरोना वायरस वैक्सीन के प्रबंधन के लिए भी सभी उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।