Edited By Mansi,Updated: 25 Dec, 2025 05:36 PM

जैसे ही 3 इडियट्स ने अपने 16 साल पूरे किए, मेकर्स ने इस खास मौके को सोशल मीडिया पर एक छोटे से वीडियो के जरिए सेलिब्रेट किया। इस वीडियो में कुछ ही सेकंड्स में फिल्म से जुड़ी यादों और नॉस्टेल्जिया को समेटा गया।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजकुमार हिरानी ऐसे फिल्ममेकर हैं, जिनका सफलता का रिकॉर्ड हमेशा शानदार रहा है। वह अपनी मनोरंजक, मजबूत सोच वाली और असर छोड़ने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन साल 2009 में आई 3 इडियट्स ने पढ़ाई और शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक अलग और साहसी सोच सामने रखी, वो भी बेहद आसान और मज़ेदार तरीके से। यह फिल्म लोगों की ज़िंदगी से सीधे जुड़ गई और समय के साथ एक कल्ट फिल्म बन गई। आज जब यह फिल्म अपने 16 साल पूरे कर चुकी है, तो इसके रिलीज़ के समय पड़े असर और लोगों के दिलों में बनाई गई खास जगह को याद करना जरूरी हो जाता है।
मेकर्स ने शेयर किया वीडियो
जैसे ही 3 इडियट्स ने अपने 16 साल पूरे किए, मेकर्स ने इस खास मौके को सोशल मीडिया पर एक छोटे से वीडियो के जरिए सेलिब्रेट किया। इस वीडियो में कुछ ही सेकंड्स में फिल्म से जुड़ी यादों और नॉस्टेल्जिया को समेटा गया। इसके साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा— "3 इडियट्स के 16 साल पूरे होने का जश्न।
रैंचो, फरहान और राजू के नाम—जिन्होंने यह हिम्मत दिखाई कि जब ज़िंदगी ठीक न हो, तब भी कहा जा सके, “All Izz Well.”
View this post on Instagram
A post shared by Rajkumar Hirani Films (@rhfilmsofficial)
3 इडियट्स सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि सोच बदलने वाली कहानी थी। इसने पढ़ाई को देखने के पुराने नजरिए पर सवाल उठाए और सीखने को एक नए तरीके से समझाया। यह फिल्म लाखों युवाओं की आवाज़ बनी और उन्हें तय रास्ते पर चलने के बजाय अपने सपनों के पीछे जाने की हिम्मत दी। कहानी दो समय में चलती है, एक आज के समय में और दूसरी दस साल पहले। इसमें एक भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्तों की दोस्ती दिखाई गई है। फिल्म हल्के और मज़ेदार अंदाज़ में उस शिक्षा व्यवस्था पर तंज करती है, जहां माता-पिता और सिस्टम का दबाव बच्चों की खुशी और सोच से ज्यादा अहम मान लिया जाता है।
इन सारी बातों को सबसे मज़ेदार तरीके से जोड़ते हुए राजकुमार हिरानी ने एक बार फिर अपना जादू साबित किया। आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी जैसे दमदार कलाकारों के साथ करीना कपूर, बोमन ईरानी, मोना सिंह और ओमी वैद्य की मौजूदगी ने फिल्म को हर उम्र के दर्शकों के लिए खास बना दिया। फिल्म ने जहां अपने मनोरंजन से दिल जीता, वहीं इसके गाने भी लोगों की यादों में हमेशा के लिए बस गए। “ऑल इज़ वेल”, “जुबी डूबी”, “बहती हवा सा था वो”, “जीव में सम सनशाइन” और “जाने नहीं देंगे तुझे” जैसे गाने आज भी उतने ही पसंद किए जाते हैं और कल्ट फेवरेट बने हुए हैं।
फिल्म को दर्शकों और आलोचकों, दोनों से भरपूर तारीफ मिली। इसके निर्देशन, कहानी, सोच, मज़ाकिया अंदाज़, स्क्रीनप्ले, संगीत और कलाकारों की अदाकारी को खूब सराहा गया। रिलीज़ होते ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना दिए। भारत में अपने पहले वीकेंड में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और पहले ही दिन उस समय की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की।
पहले हफ्ते की कमाई के मामले में भी इसने हिंदी सिनेमा का नया रिकॉर्ड बनाया। इतना ही नहीं, यह उन गिनी-चुनी भारतीय फिल्मों में शामिल रही जिन्हें चीन और जापान जैसे देशों में भी जबरदस्त सफलता मिली। दुनिया भर में फिल्म ने लगभग ₹450 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म (सम्पूर्ण मनोरंजन) के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।