बर्थडे गर्ल शोभिता धुलिपाला का फैशन सफर: ट्रेडिशनल से ट्रेंडी तक के 5 यादगार पल

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 31 May, 2025 10:29 AM

birthday girl sobhita dhulipala s fashion journey

अपने हर लुक में वो ऐसा कॉन्फिडेंस और ग्रेस लेकर आती हैं कि लोग बस उन्हें देखते रह जाते हैं।

मुंबई। साउथ और हिंदी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीत चुकीं शोभिता धूलिपाला सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि फैशन की दुनिया की भी एक स्टाइल क्वीन हैं। अपने हर लुक में वो ऐसा कॉन्फिडेंस और ग्रेस लेकर आती हैं कि लोग बस उन्हें देखते रह जाते हैं। फिर चाहे वो ट्रेडिशनल साड़ी हो या कोई बोल्ड गाउन, सिंपल एथनिक लुक हो या फ्यूचरिस्टिक फैशन, शोभिता हर अंदाज़ को पूरी शान से कैरी करती हैं। उनका फैशन सेंस बिल्कुल अलग और एक्सपेरिमेंटल है, जो उन्हें और भी खास बनाता है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर फैन्स उन्हें न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा के तौर पर, बल्कि एक ट्रू फैशन म्यूज़ के रूप में भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। शोभिता हर आउटफिट को अपनी पर्सनैलिटी से एक नया टच देती हैं, जिससे वो लुक और भी यादगार बन जाता है।

साड़ी में सजी शोभिता

बर्थडे गर्ल शोभिता धुलिपाला ने एक बार फिर साबित कर दिया कि साड़ी पहनने का सलीका अगर किसी को आता है, तो वो वही हैं। ऑलिव ग्रीन टिशू साड़ी में सिल्वर सीक्विन और थ्रेडवर्क की नफ़ासत देखते ही बनती थी। इस क्लासिक लुक में शोभिता ने परंपरा और ट्रेंड का खूबसूरत मेल दिखाया। जहां बोल्ड और मैक्सिमल जूलरी ने लुक में ड्रामा जोड़ा, वहीं मिनिमल मेकअप ने उसे बैलेंस किया। पल्लू की गिरावट और साड़ी की प्लीट्स इतनी परफेक्ट थीं कि हर एंगल से शोभिता एक दिवा की तरह चमक रही थीं। इस खास मौके पर उन्होंने जो एलिगेंस दिखाया, वो बस शोभिता जैसा ही हो सकता है—स्ट्रॉन्ग, स्टाइलिश और सॉफ्ट।

शोभिता का बॉडीकॉन लुक

शोभिता धुलिपाला वाकई एक कमाल की विज़न लगती हैं जब वो बॉडीकॉन गाउन पहनती हैं, ऐसा लुक उनसे बेहतर कोई और कैरी ही नहीं कर सकता। उन्होंने हाल ही में एक गोल्ड सेकेंड-स्किन गाउन में तहलका मचा दिया, जो बेहद बारीक इंडियन एंब्रॉयडरी, मोतियों, सीक्विन और बीड्स से सजा हुआ था। उनके सॉफ्ट वेवी बाल, न्यूड-टोन मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ उनका ये लुक रेड कार्पेट पर गज़ब की शार्प और ग्रेसफुल कॉन्फिडेंस बिखेर रहा था।

रेड कार्पेट रॉयल्टी

शोभिता ने अपने लेपर्ड प्रिंट वाले जबरदस्त आउटफिट से सबकी नजरें खींच लीं। इस वाइल्ड प्रिंट को उन्होंने एक ब्लैक स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया था, जिसमें शार्प स्क्वेयर-कट डिटेलिंग थी। उनके लुक को और ड्रामैटिक बनाया सी-ग्रीन कलर के हेवी स्टड्स, एक स्लिक ब्रेसलेट और बोल्ड स्मोकी आईज़ ने। शोभिता ने इस पूरे लुक को इतनी कॉन्फिडेंस और एलिगेंस के साथ कैरी किया कि उनका फैशन कमांड एकदम बेजोड़ नज़र आया।

शोभिता की बेमिसाल पारंपरिक खूबसूरती

जब बात आती है भारतीय पारंपरिक पहनावे को स्टाइल और ग्रेस के साथ पहनने की, तो शोभिता इसे बखूबी निभाती हैं। उन्होंने इस एथरियल एथनिक लुक को एक स्ट्रेट-फिट, फूल स्लीव्ड कुर्ते में कैरी किया, जिस पर भारी मोती और कढ़ाई का खूबसूरत काम था। इसे बोतल ग्रीन चूड़ीदार, डिटेल्ड दुपट्टा, ट्रेडिशनल ज्वेलरी, जूतियाँ और स्लीक बन के साथ कंप्लीट किया गया।

साटन गाउन ग्लैमर

शोभिता ने सबके सामने साबित कर दिया कि वो किसी भी स्टाइल को बखूबी निभा सकती हैं, चाहे वो पारंपरिक हो या मॉडर्न। उन्होंने पहना था एक खूबसूरत मैरून साटन बॉडीकॉन ड्रेस, जिसमें वेवी नेकलाइन थी। बोल्ड मेकअप, परफेक्टली शेप्ड आइब्रोज, गुलाबी होंठ और थोड़े से मैसी बालों के साथ वो बेहद ही स्टनिंग और फियरलेस लग रही थीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!