‘दिल थाम के’ में हिना कुरैशी का धांसू डांस अवतार, फिल्म ‘मालिक’ का जबरदस्त गाना हुआ रिलीज़!

Updated: 20 Jun, 2025 02:14 PM

dil tham ke  from the movie  malik  has been released

‘नामुमकिन’ जैसी चार्टबस्टर हिट के बाद, फिल्म ‘मालिक’ का एक और धमाकेदार गाना ‘दिल थाम के’ अब रिलीज़ कर दिया गया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ‘नामुमकिन’ जैसी चार्टबस्टर हिट के बाद, फिल्म ‘मालिक’ का एक और धमाकेदार गाना ‘दिल थाम के’ अब रिलीज़ कर दिया गया है। इस जोशीले डांस नंबर में हुमा कुरैशी ने अपने फुल ऑन एनर्जी और ग्लैमर से स्क्रीन पर आग लगा दी है।

गाने का टीज़र पहले ही दर्शकों को काफी पसंद आया था और अब इसका पूरा वर्जन भी सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

म्यूजिक टीम और सिंगर्स
‘दिल थाम के’ को संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने कंपोज़ किया है और बोल लिखे हैं मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने। इस गाने को आवाज़ दी है रश्मीत कौर और राणा मजूमदार ने। आप इस गाने को JioSaavn जैसे प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सुन सकते हैं, जिसके 100 मिलियन से ज्यादा मंथली यूज़र्स हैं।

हुमा कुरैशी ने क्या कहा?
हुमा ने गाने के अनुभव को लेकर कहा: “जब जयू ने मुझसे इस गाने के बारे में बात की तो मैंने तुरंत हां कह दिया। डांस करना मुझे बेहद पसंद है और ये गाना तो मेरे लिए चेरी ऑन द केक जैसा था। शूट के आखिरी दिन शूटिंग 16 घंटे तक चली, लेकिन थकान का नाम नहीं था – क्योंकि ये अनुभव पूरी तरह से मजेदार और यादगार था। फिल्म ‘मालिक’ में मुझे एकदम देसी और मासी लुक में देखा जाएगा। और राज (राजकुमार राव) के साथ काम करना हमेशा ही शानदार होता है।”

फिल्म ‘मालिक’ की चर्चा जोरों पर
फिल्म का टीज़र पहले ही मिलियन व्यूज़ के क्लब में शामिल हो चुका है। राजकुमार राव का दमदार लुक, फिल्म की अंडरवर्ल्ड थीम और अब मनुषी छिल्लर की कास्टिंग – इन सभी वजहों से ‘मालिक’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।पुलकित द्वारा निर्देशित और कुमार तौरानी (Tips Films) व जय शेवकरमणि (Northern Lights Films) द्वारा निर्मित ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!