सिद्धांत और मृणाल की ‘दो दीवाने शहर में’ के पहले पोस्टर पर ऐसा रहा फ़ैन्स का रिएक्शन

Edited By Updated: 23 Nov, 2025 12:19 PM

fans reaction on first poster of siddhant and mrunal do deewane shehr mein

नेटिज़न्स ने तुरंत ही कमेंट सेक्शन को अपने प्यार भरे संदेशों से भर दिया। स्टूडियो ने इन दिल छू लेने वाली प्रतिक्रियाओं का एक कोलाज बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक बेहद अनोखे टाइटल रिवील के बाद, ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस ने अपनी आगामी रोमांटिक ड्रामा दो दीवाने सहर में का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, और सोशल मीडिया इस पर मिल रहे प्यार से गूँज उठा है। स्टूडियो ने अपने ऑफ़िशियल हैंडल पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “सबको हो रहा है, इम्परफ़ेक्टली इश्क़ से परफ़ेक्ट इश्क़  DoDeewaneसहरMein – 20 फ़रवरी 2026।

नेटिज़न्स ने तुरंत ही कमेंट सेक्शन को अपने प्यार भरे संदेशों से भर दिया। स्टूडियो ने इन दिल छू लेने वाली प्रतिक्रियाओं का एक कोलाज बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर अभिनीत यह फिल्म अपने क्रिएटिव एनिमेटेड टाइटल अनाउंसमेंट और दिल छू लेने वाले संगीत के कारण पहले ही चर्चा में आ चुकी है। अब, सपनों-सा रोमांस बिखेरता यह पोस्टर इस मॉडर्न लव स्टोरी को लेकर उत्सुकता को और बढ़ा रहा है, जो वैलेंटाइन वीक के आसपास रिलीज़ होने वाली है।

सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की नई जोड़ी ने दर्शकों की कल्पना को ख़ास तौर पर आकर्षित किया है। एनिमेटेड वर्ज़न में भी उनकी केमिस्ट्री एक अनकही कोमलता बिखेरती है, जो फिल्म के सुकूनभरे संगीत के साथ खूबसूरती से घुल-मिल जाती है। भंसाली प्रोडक्शंस भावनाओं और दृश्यात्मक रूप से कवितामय प्रेम कहानियों के लिए जाना जाता है, इसलिए फ़ैन्स पहले से ही ऐसे साउंडट्रैक की उम्मीद कर रहे हैं जो दिल को छू जाए—एक ऐसा मिश्रण जिसमें मॉडर्न रोमांस, कच्ची भावनाएँ, पुरानी प्रेम कहानियों की सुखद अनुभूति और मन को झकझोर देने वाली धुनें शामिल हों।

ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस प्रस्तुत करते हैं ‘दो दीवाने सहर में’, जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं और जिसका निर्देशन रवि उदयवार ने किया है। यह फिल्म संजय लीला भंसाली, प्रerna सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा द्वारा, रवि उदयवार फ़िल्म्स के सहयोग से निर्मित की गई है। ‘दो दीवाने सहर में’ 20 फ़रवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!