दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 23 और 26 जनवरी को इन स्टेशनों पर बंद रहेंगे चुनिंदा एंट्री-एग्जिट गेट

Edited By Updated: 22 Jan, 2026 10:58 PM

important news for delhi metro passengers

गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है। इसी वजह से 23 जनवरी और 26 जनवरी को राजधानी के कई अहम मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल...

नेशनल डेस्कः गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है। इसी वजह से 23 जनवरी और 26 जनवरी को राजधानी के कई अहम मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुताबिक, यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। बंद किए जाने वाले गेट सुबह 3 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक बंद रहेंगे।

इन मेट्रो स्टेशनों पर रहेगी एंट्री-एग्जिट बंद

डीएमआरसी ने जिन स्टेशनों का नाम बताया है, उनमें शामिल हैं: सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, उद्योग भवन, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट और आईटीओ।  इन इलाकों में गणतंत्र दिवस से जुड़े कार्यक्रम और सुरक्षा घेरा रहता है, इसलिए यात्रियों की आवाजाही सीमित की जाएगी। मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि सफर से पहले रूट और स्टेशन की जानकारी जरूर जांच लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

कड़ी सुरक्षा जांच, घर से जल्दी निकलने की सलाह

77वें गणतंत्र दिवस से पहले डीएमआरसी ने एक पब्लिक एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि 27 जनवरी तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच सामान्य से ज्यादा सख्त रहेगी। इस दौरान यात्रियों की सघन तलाशी ली जाएगी। बैग और सामान की गहन स्क्रीनिंग होगी। हर एंट्री और एग्जिट गेट पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।

इसी वजह से जांच में अधिक समय लग सकता है। अगर आप ऑफिस, स्कूल या किसी जरूरी काम के लिए मेट्रो से सफर कर रहे हैं, तो समय से पहले घर से निकलना बेहतर रहेगा।

परेड देखने वालों के लिए खास व्यवस्था

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड देखने आने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। पहली बार निमंत्रण पत्र के साथ मेट्रो का फ्री टिकट दिया जा रहा है। 26 जनवरी को मेट्रो सेवाएं सुबह 3 बजे से ही शुरू हो जाएंगी। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेट्रो से सफर करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे सड़कों पर निजी गाड़ियों की संख्या कम होगी और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

यात्रियों से DMRC की अपील

दिल्ली मेट्रो प्रशासन लगातार सोशल मीडिया और अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को जानकारी दे रहा है ताकि किसी तरह का भ्रम न फैले।

DMRC और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि राष्ट्रीय पर्व के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो, यात्रियों का सफर सुरक्षित और व्यवस्थित बना रहे। यात्रियों से अनुरोध है कि सुरक्षा जांच में तैनात कर्मियों का पूरा सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें। इन नियमों का पालन करने से न सिर्फ आपकी यात्रा आसान होगी, बल्कि गणतंत्र दिवस समारोह भी शांतिपूर्ण और सफल तरीके से संपन्न होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!