गुस्ताख़ इश्क़’: शायरी, सुकून और पुराने दौर की मोहब्बत से लिपटी मनीष मल्होत्रा की दिलकश लव स्टोरी

Edited By Updated: 20 Nov, 2025 02:20 PM

gustakh ishq manish malhotra heartwarming love story

लगातार आती शोरगुल भरी, भव्य फिल्मों की दौड़ में, ऐसी फिल्म मिलना दुर्लभ है जो पुरानी मोहब्बत की जादुई खुशबू समेटे हुए हो और समय को पीछे ले जाए। लेकिन इस भीड़भाड़ भरे दौर में भी समय बदल रहा है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लगातार आती शोरगुल भरी, भव्य फिल्मों की दौड़ में, ऐसी फिल्म मिलना दुर्लभ है जो पुरानी मोहब्बत की जादुई खुशबू समेटे हुए हो और समय को पीछे ले जाए। लेकिन इस भीड़भाड़ भरे दौर में भी समय बदल रहा है। मनीष मल्होत्रा पहली बार बतौर निर्माता गुस्ताख इश्क़ - कुछ पहले जैसा लेकर आए हैं- एक रोमांटिक, काव्यात्मक ड्रामा जो ऊँचे सुरों वाली कहानियों की भीड़ से बिल्कुल अलग खड़ा है।

बॉलीवुड की हालिया फिल्मों ने दर्शकों को कुछ नया और सुकूनभरा देखने की चाह में छोड़ दिया है, और गुस्ताख इश्क़ के हाल ही में जारी किए गए ट्रेलर ने एक पूरी तरह ताज़गी भरी प्रेम कहानी का वादा किया है। यह पुरानी मोहब्बत को उसी रूप में पेश करता है-सुकूनभरी, पुरानी यादों से भरी, स्थिर, और सबसे बढ़कर बिना किसी जल्दबाजी के।

फिल्मकारों ने पुराने दौर की शायरियों और इश्क़ को वापस लाने की कोशिश तो की, लेकिन दर्शकों से वैसी कनेक्टिविटी नहीं मिल पाई। लेकिन विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की गुस्ताख इश्क़ ने पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की ढलती कोठियों की यादें फिर से ताज़ा कर दीं जहाँ इमारतें यादें समेटे होती हैं, जहाँ चुराई हुई नज़रें संवादों से लंबी चलती हैं, जहाँ सुकूनभरा संगीत सीधा दिल में उतर जाता है, और जहाँ शायरियाँ फिल्म की धड़कन बनाए रखती हैं।

फिल्म का जादू और बढ़ाता है इसका सुकूनभरा संगीत। मनीष मल्होत्रा ने संगीत जगत के दिग्गजों को एक साथ लाया है फिल्म में विशाल भारद्वाज का soulful संगीत, गुलज़ार के बोल, और अरिजीत सिंह, शिल्पा राव, पापोन, जावेद अली, जज़ीम शर्मा और हिमानी कपूर जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता व मशहूर कलाकारों की सुरीली आवाज़ें शामिल हैं। ऐसे समय में जब पॉप और तेज़ बीट्स का बोलबाला है, गुस्ताख इश्क़ का एल्बम सुकून देता है और यह पहले से ही दर्शकों का पसंदीदा बन चुका है।

चूँकि गुस्ताख इश्क़ में एक ब्लॉकबस्टर के सभी तत्व मौजूद हैं, दर्शक इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मनीष मल्होत्रा स्टेज5 प्रोडक्शन के तहत बतौर निर्माता एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं एक ऐसी फिल्म के साथ जो क्लासिक कहानी कहने की शैली को आधुनिक भारतीय सिनेमा के भविष्य के साथ खूबसूरती से जोड़ती है। अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ मिलकर निर्मित यह फिल्म, विभु पुरी द्वारा निर्देशित है, और यह पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की ढलती कोठियों की पृष्ठभूमि में पनपी एक भावपूर्ण प्रेम कहानी है जुनून और अनकही चाहत से भरी हुई। फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!