Lafagey Review: एक सच्ची दोस्ती और अधूरे सपनों की दिल छूने वाली दास्तान, यहां पढे़ं रिव्यू

Updated: 06 Jun, 2025 12:20 PM

lafangey web series review in hindi

यहां पढ़ें वेब सीरीज लफंगे का हिंदी में रिव्यू...

वेब सीरीज- लफंगे (Lafangey)
स्टारकास्ट- गगन अरोड़ा  (Gagan Arora), अनुद सिंह ढाका (Anud Singh Dhaka), हर्ष बेनिवाल (Harsh Beniwal)
डायरेक्शन- अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) और प्रेम मिस्त्री (Prem Mistry)
प्लैटफॉर्म- अमेजन एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player)
स्टार- 3.5*


Lafangey: अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई ‘लफंगे’ सिर्फ एक वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव है जो आज की युवा पीढ़ी के संघर्ष सपनों और दोस्ती को बेहद ईमानदारी से सामने रखती है। यह कहानी तीन ऐसे दोस्तों की है जो अलग-अलग जीवन चुनौतियों से जूझ रहे हैं, लेकिन उनके बीच की दोस्ती एक-दूसरे को समझने और सहारा देने की भावना उन्हें खास बनाती है। डायरेक्टर्स अभिषेक यादव और प्रेम मिस्त्री ने इस सीरीज़ को इतनी सादगी, गहराई और सच्चाई से पेश किया है कि दर्शक खुद को इस कहानी का हिस्सा मानने लगते हैं। अभिनय, निर्देशन और लेखन – तीनों मोर्चों पर ‘लफंगे’ एक सशक्त प्रस्तुति बनकर उभरती है।


कहानी
‘लफंगे’ की कहानी तीन ऐसे दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने-अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, लेकिन रास्ते आसान नहीं हैं। रोहन एक अच्छी नौकरी की तलाश में है और साथ ही अपने प्रेम संबंध को भी संभालना चाहता है। दूसरी ओर चैतन्य अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाने और उन्हें एक सम्मानजनक जीवन देने की कोशिश में लगा है। वहीं कमलेश का सपना है एक्टर बनने का लेकिन वह इस गलतफहमी में है कि सिर्फ जिम जाने और अच्छी बॉडी बना लेने से वह एक दिन स्टार बन जाएगा। इन तीनों की दिनचर्या चाहे कितनी भी व्यस्त या उलझनों से भरी क्यों न हो रात को वे हमेशा एक-दूसरे के साथ बैठते हैं और अपने दिन भर की बातें साझा करते हैं। यह आपसी दोस्ती साथ और संवाद ही इस कहानी की आत्मा है। सीरीज़ देखने के बाद दर्शकों को यह एहसास होता है कि ज़िंदगी में जो चीजें दूर से आसान लगती हैं वे असल में कितनी जटिल और संघर्षों से भरी होती हैं।


एक्टिंग
वेब सीरीज लफंगे में तीन मुख्य कलाकार शामिल है हर्ष बेनिवाल, गगन अरोड़ा और अनुद सिंह ढाका। हर्ष बेनिवाल ने कमलेश के किरदार को बखूबी निभाया है उनकी एक्टिंग देखकर लग रहा है जैसे वह अपने किरदार को जी रहे हैं। चैतन्य के किरदार में अनुद  सिंह ढाका ने अपने बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन दिखाया और वहीं रोहन के रोल में गगन अरोड़ा फिट बैठे। तीनों ही कलाकारों ने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। वहीं सलोनी गौर ने चैतन्य की बहन के रोल में अपनी अदाकारी दिखाई और बरखा सिंह ने भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया। 


डायरेक्शन
मेज़न एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘लफंगे’ का निर्देशन अभिषेक यादव और प्रेम मिस्त्री ने किया है, और दोनों ने मिलकर इस कहानी को बेहद सधे हुए अंदाज़ में पर्दे पर उतारा है। सीरीज़ की कहानी न केवल दमदार है, बल्कि दर्शकों को अपनी ओर खींचने वाली भी है। निर्देशन की सबसे बड़ी खासियत इसकी सहजता और यथार्थता है, जिससे किरदार और हालात बिल्कुल वास्तविक लगते हैं। डायरेक्टर्स ने न केवल किरदारों के इमोशन्स को बारीकी से दिखाया है, बल्कि कहानी की गति और संवादों की गहराई को भी बखूबी संभाला है। ‘लफंगे’ किसी भी मोड़ पर बनावटी नहीं लगती, और यही इसकी निर्देशन सफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!