जानें फौजी में कैसा होने वाला है प्रभास का किरदार, डायरेक्टर हनु राघवपुडी ने किया खुलासा

Updated: 28 Oct, 2025 03:16 PM

prabhas  character revealed by director hanu raghavapudi

इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘फौजी’ का ऐलान कर दिया है

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘फौजी’ का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस ब्लॉकबस्टर प्रोजेक्ट के लिए स्टूडियो ने इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास के साथ हाथ मिलाया है। वहीं, फिल्म का निर्देशन ‘सीता रामम’ फेम डायरेक्टर हनु राघवपुडी करने वाले हैं। मेकर्स ने हाल ही में इसका ग्रैंड टाइटल पोस्टर जारी किया है, जिसमें प्रभास का एक दमदार और जोश से भरा लुक नजर आया है। पोस्टर रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर तहलका मच गया है और फैन्स इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

दिलचस्प बात यह है कि पोस्टर में अर्जुन और कर्ण जैसे पौराणिक योद्धाओं के नाम भी दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर हनु राघवपुडी ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा, “फौजी में प्रभास एक ऐसे सिपाही का किरदार निभा रहे हैं जो साधारण नहीं, बल्कि बड़ा-से-बड़ा है। मैं चाहता था कि उनके किरदार में कुछ पौराणिक वीरों के गुण झलकें। मेरे लिए अर्जुन, कर्ण और एकलव्य तीन अलग लेकिन बेहद ताकतवर हीरोइज्म के रूप हैं — कौशल, त्याग और समर्पण।”

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सोचा था कि अगर कर्ण ने महाभारत में पांडवों का साथ दिया होता, तो युद्ध का नतीजा कुछ और ही होता। इसी सोच से मुझे इस फिल्म की कहानी का आइडिया मिला। मैं ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन इतना कहूंगा कि यह एक एक्शन से भरी कहानी है, जो 1940 के अंग्रेज़ों के समय की है।'

‘फौजी’ बाहुबली के बाद प्रभास की शानदार वापसी है। इस बार वो एक पुराने जमाने की बड़ी कहानी लेकर आ रहे हैं, जो दिखने में भी बहुत सुंदर और दिल को छू लेने वाली होगी। माइथ्री मूवी मेकर्स की ये अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। इसमें प्रभास, ‘पुष्पा’ के निर्माता और ‘सीता रामम’ के डायरेक्टर हनु राघवपुडी पहली बार साथ काम कर रहे हैं। इसे लोग “दो पीढ़ियों का मिलन” कह रहे हैं। फिल्म का टैगलाइन 'The bravest tale of a soldier' यानी 'एक बहादुर सैनिक की कहानी' है। इसमें एक ऐसे सैनिक की कहानी दिखाई जाएगी, जिसने हिम्मत और बहादुरी से सबका दिल जीत लिया।

माइथ्री मूवी मेकर्स, जो देश की सबसे बड़ी फिल्म बनाने वाली कंपनियों में से एक है और जिसने पुष्पा, उप्पेना और डियर कॉमरेड जैसी हिट फिल्में दी हैं, अब यह फिल्म बना रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार बेहतरीन विजुअल्स और दिल छू लेने वाला सिनेमाई अनुभव देने के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रही है। इसी वजह से इसे सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!