धोखे का खेल शुरू, प्राइम वीडियो ने लॉन्च किया द ट्रेटर्स का धमाकेदार ट्रेलर

Updated: 30 May, 2025 03:01 PM

prime video launches explosive trailer of the traitors

इंटरनेशनल हिट रियलिटी सीरीज़ के इस इंडियन एडैप्टेशन को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। शो 12 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, और हर गुरुवार रात 8 बजे नया एपिसोड आएगा, जो एक ग्रैंड फिनाले की ओर ले जाएगा।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो ने आज अपने अपकमिंग अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो द ट्रेटर्स का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इंटरनेशनल हिट रियलिटी सीरीज़ के इस इंडियन एडैप्टेशन को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। शो 12 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, और हर गुरुवार रात 8 बजे नया एपिसोड आएगा, जो एक ग्रैंड फिनाले की ओर ले जाएगा।

 धोखे और चालबाजियों से भरपूर इस रियलिटी सीरीज़ के पहले सीज़न में 20 सेलिब्रिटीज़ हिस्सा ले रहे हैं। इनमें अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज़ नौरोज़ी, हर्ष गुर्जराल, जान्नत जुबैर, जान्वी गौर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पुरव झा, रफ़्तार, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफ़ी मोतीवाला और उर्फी जावेद शामिल हैं। सभी एक-दूसरे को चकमा देने की इस गेम में अपनी अक्ल और इरादों की असली परीक्षा देंगे।

ट्रेलर में 20 कंटेस्टेंट्स राजस्थान के रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचते दिखेंगे, जहां उनका एक ही मकसद होगा, टाइटल जीतना और मिशनों के ज़रिए जमा हुई बड़ी इनामी रकम हासिल करना। शो की शुरुआत में होस्ट करण जौहर कुछ खिलाड़ियों को गुपचुप तरीके से 'गद्दार' चुनते हैं। बाकियों को 'मासूम' माना जाता है और उन्हें इन गद्दारों को पहचानकर गेम से बाहर करना होता है।

 इस गेम में गद्दारी, धोखे और माइंड गेम्स का जबरदस्त पावर प्ले देखने को मिलेगा। गद्दारों का मकसद मासूम खिलाड़ियों को एक-एक कर गेम से बाहर करना है… लेकिन अगर मासूम वक्त रहते उन्हें पहचान लें, तो खेल पलट सकता है! ट्रेलर में जहां एक तरफ दमदार दावे और झगड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ सीक्रेट प्लानिंग, चौंकाने वाले इल्ज़ाम और इमोशनल ब्रेकडाउन भी दिखते हैं, जो साफ इशारा करते हैं कि द ट्रेटर्स में ड्रामा और ट्विस्ट्स की कोई कमी नहीं होने वाली।
 
प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ़ ओरिजिनल्स निखिल माधोक ने कहा, “प्राइम वीडियो पर हम हमेशा कुछ नया और अलग पेश करने की कोशिश करते हैं, खासतौर पर हमारे अनस्क्रिप्टेड कंटेंट में।" उन्होंने आगे कहा, “द ट्रेटर्स के साथ हम एक ऐसे फॉर्मेट में उतर रहे हैं जैसा भारत ने पहले कभी नहीं देखा। ट्रेलर तो सिर्फ एक झलक है उस एड्रेनालिन-भरे, थ्रिलिंग और अनप्रिडिक्टेबल शो की, जो रियलिटी एंटरटेनमेंट को एक नए लेवल पर ले जाएगा। ये ट्रस्ट और धोखे की सबसे बड़ी परीक्षा है, जहां खिलाड़ी हर वक्त शक और साज़िश के माहौल में खेलते हैं और उनका माइंड ही उनका सबसे बड़ा हथियार होता है। इंडियन एडप्टेशन में देशी रंग भी मिलेगा, लेकिन शो की ग्लोबल अपील भी बरकरार रहेगी। हमें ऑल3मीडिया इंटरनेशनल और BBC स्टूडियोज इंडिया प्रोडक्शंस के साथ इस शानदार प्रोजेक्ट पर काम करने की खुशी है।”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

 
होस्ट करण जौहर ने कहा, “झूठ, धोखा, साज़िश और ढेर सारा ड्रामा—द ट्रेटर्स एक ऐसा शो है जिसे मिस नहीं किया जा सकता! यहां मुझे पूरा मज़ा आ रहा है, क्योंकि मैं सिर्फ गेम को चलाता नहीं, बल्कि 20 खिलाड़ियों के बीच होने वाले हर एक झगड़े, प्लॉट और हंगामे का सबसे करीब से गवाह भी बनता हूं। ड्रामा बहुत रियल हो जाता है और दांव बहुत ऊंचे। खिलाड़ी जितनी भी प्लानिंग करके महल में आते हैं, सब कुछ पलट जाता है जब मैं उनमें से कुछ को ‘ट्रेटर्स’ चुनता हूं। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि अब शुरू होगा असली धोखे का खेल! 12 जून से प्राइम वीडियो पर देखिए द ट्रेटर्स, जहां हर मोड़ पर मिलेगा नया ट्विस्ट, ऐसे झूठ जो सच लगेंगे, और ऐसे पल जो आपकी सांसें रोक देंगे।"

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!