सनी कौशल का पंजाबी रैप सॉन्ग "मिड एयर फ्रीवर्स" हुआ रिलीज मस्ती और जोश से भरा यह गाना आपकी प्लेलिस्ट में जरूर बनाएगा अपनी जगह

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 06 Jun, 2025 02:29 PM

punjabi rap song mid air freeverse released

सनी कौशल का पंजाबी रैप सॉन्ग "मिड एयर फ्रीवर्स" हुआ रिलीज मस्ती और जोश से भरा यह गाना आपकी प्लेलिस्ट में जरूर बनाएगा अपनी जगह

मुंबई। सनी कौशल का नया पंजाबी रैप गाना  "मिड एयर फ्रीवर्स" रिलीज हो गया! मस्ती और जोश से भरा ये गाना आपकी प्लेलिस्ट का हिस्सा जरूर बन सकता है।

सनी कौशल ने अपने नए रैप गाने  "मिड एयर फ्रीवर्स"  में दिखाया पंजाबी स्टाइल और धमाकेदार एनर्जी — गाना अब आ चुका है।

सनी कौशल ने अपने इस गाने को लेकर क्या कहा: बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल ने अपना नया रैप गाना  "मिड एयर फ्रीवर्स" रिलीज किया है। ये गाना उन्होंने मास अपील नाम की म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर बनाया है। शिद्दत फिल्म से पहचान बनाने वाले सनी ने इस गाने के बोल खुद लिखे हैं और इसे गाया भी है। इसका म्यूजिक UpsideDown और ICONYK ने तैयार किया है।

गाने में सनी का पंजाबी अंदाज़ साफ नजर आता है। उनकी आवाज़ गहरे असर वाली है, जो गाने को और खास बनाती है। वीडियो में सनी ब्लैक सूट, दाढ़ी और स्टाइलिश चश्मे में बहुत स्मार्ट लग रहे हैं। उनका लुक गाने की वाइब से पूरी तरह मेल खाता है।

सनी कौशल ने कहा: “ये एक बहुत मजेदार गाना है। मैंने इसे दिल से बनाया है और मुझे इसे बनाते हुए बहुत मजा आया। उम्मीद है कि लोगों को भी इसे सुनकर उतना ही मजा आएगा।”

मास अपील के हेड नवजोत सिंह ने कहा: “जब सनी के साथ इस गाने पर काम करने का मौका मिला, तो हमने तुरंत हां कह दिया। गाना बहुत अच्छा था और सनी का म्यूजिक को लेकर जोश देखकर हमें भरोसा हो गया कि ये सभी को पसंद आएगा।”

सनी कौशल अब तक शिद्दत, फिर आई हसीन दिलरुबा, मिली जैसी फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों को इम्प्रेस कर चुके हैं। लेकिन इस नए गाने में उन्होंने खुद को एक नए अंदाज़ में दिखाया है जो पहले कभी नहीं देखा गया।

सनी ने गाने का टीज़र एक दिन पहले शेयर किया था, जिसे देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए। उनका स्टाइल और लुक सभी को बहुत पसंद आया।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!