Updated: 30 May, 2025 06:11 PM

बॉलीवुड की सबसे बड़ी और मच अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही लव एंड वॉर में तीन दमदार कलाकार रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट नज़र आने वाले हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय लीला भंसाली एक विज़नरी फिल्ममेकर हैं और इंडियन सिनेमा के सबसे बेहतरीन टैलेंट्स में से एक माने जाते हैं। उनकी फिल्मों की ग्रैंड स्टोरीटेलिंग और भव्य विजुअल्स उन्हें आइकॉनिक बनाते हैं। हर प्रोजेक्ट एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होता है और अब फैन्स बेसब्री से उनके अगले मास्टरपीस लव एंड वॉर का इंतज़ार कर रहे हैं।
बॉलीवुड की सबसे बड़ी और मच अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही लव एंड वॉर में तीन दमदार कलाकार रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट नज़र आने वाले हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही है। हाल ही में नेटिज़न्स ने एक सैलून में रणबीर और विक्की की मूंछों वाले पोस्टर देखे, जिसे देखकर फैन्स क्रेज़ी हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर लव एंड वॉर को लेकर जबरदस्त हलचल मची हुई है। यूज़र्स बता रहे हैं कि उन्होंने ये पोस्टर कहां देखा और कैसे अचानक उनकी नजर इसपर पड़ी। साथ ही वो ये भी कह रहे हैं कि अब तो फिल्म का इंतजार करना और भी मुश्किल हो गया है।
एक यूज़र ने लिखा, "आज एक सैलून के पास से गुज़रा और देखा कि वहां की दीवार पर रणबीर कपूर की फोटो लगी है... पूरी विंटेज मूंछों में! विक्की की भी!! मतलब—ये क्या चल रहा है?! संजय लीला भंसाली ने अभी तो एक भी झलक नहीं दिखाई और माहौल पहले से ही कमाल का है!"
एक और फैन ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "बस एक सैलून के पास से गुजर रहा था और रणबीर कपूर और विक्की कौशल के तीखे मूंछ वाले पोस्टर देख लिए 😳 इंतजार करो—क्या ये उनके लुक का इशारा है? क्योंकि ये सच में संजय लीला भंसाली वाला मूड दे रहा है 👀 #LoveAndWar तो धीरे-धीरे चल ही रहा है??"
एक फैन ने बताया, "बस यूं ही एक सैलून में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के लुक वाले पोस्टर देख लिए—मूंछें, पुरानी जमाने की शान, सब कुछ 😮💨 भंसाली ने अभी तक कोई टीजर रिलीज़ नहीं किया और हम पहले ही मूड में आ गए हैं। #LoveAndWar बहुत जबरदस्त होने वाला है 🔥"
रणबीर कपूर और विक्की कौशल का लव एंड वॉर वाला लुक सोशल मीडिया पर पहले ही आग लगा चुका है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, फैंस का उत्साह और भी बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में इस फिल्म के तीनों दमदार स्टार्स आलिया भट्ट, रणबीर और विक्की पहली बार एक साथ एक इमोशनल और इंटेंस सीन की शूटिंग के लिए जुटे। भले ही मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी हर बात को सीक्रेट रखा हो, लेकिन जिस तरह की हलचल मची है, उससे साफ है कि बॉलीवुड को इस बार कुछ बेहद ग्रैंड और अनदेखा मिलने वाला है।