Do You Wanna Partner Review: तमन्ना-डायना की दोस्ती, स्टार्टअप और स्ट्रगल की कहानी, यहां पढ़ें रिव्यू

Updated: 12 Sep, 2025 09:11 AM

read here do you wanna partner review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है सीरीज डू यू वाना पार्टनर

वेब सीरीज: डू यू वाना पार्टनर (Do You Wanna Partner)
निर्देशक: कॉलिन डी कुन्हा (Collin D'Cunha) और कुमार (kumar)
कलाकार: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), डायना पेंटी (Diana Penty),जावेद जाफरी (javed Jaffrey), नकुल मेहता (Nakuul Mehta), श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
प्लेटफार्म: प्राइम वीडियो (Prime video)
रेटिंग: 2.5*


Do You Wanna Partner: 
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज Do You Wanna Partner में साथ नजर नजर आ रही हैं। यह सीरीज दोस्ती, स्टार्टअप कल्चर और समाज की रूढ़ियों को तोड़ने की एक फ्रेश और जोशीली कहानी पेश करती है।12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर सीरीज़ का प्रीमियर हो रहा है। आइए जानते हैं कैसी है तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी  स्टारर ये सीरीज।

कहानी
फिल्म की कहानी दो दोस्तों शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां दोनों बेस्ट फ्रेंड्स अपनी जॉब्स से काफी तंग आ चुकी हैं। इस तमन्ना भाटिया का सपना है एक स्टार्टअप शुरू करने का है जिसमें उनका पूरा साथ देती हैं उनकी दोस्त डायना। दोनों एक क्राफ्ट बीयर ब्रांडस्टार्टअप शुरू करने का सपना देखती हैं, जो उन्हें आज़ादी और पहचान दे सके। लेकिन यह सफर आसान नहीं होता। सामाजिक नियम-कायदे, पेशेवर चुनौतियां, पारिवारिक दबाव और निजी उलझनें सब कुछ उनके रास्ते में आता है। अब ये देखना होगा क्या दोनों का सपना पूरा होगा या वह और उलझनों में फंसती चली जाएगी। ये जानने के लिए आपको 8 एपिसोड की ये सीरीज देखनी होगी।

अभिनय
फिल्म में तमन्ना भाटिया डायना पेंटी मुख्य भूमिकाओं में हैं। दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर एकदम नेचुरल लगती है। तमन्ना जहां जोश और जुनून का चेहरा बनती हैं, वहीं डायना का किरदार थोड़ा शांत, सोचने-समझने वाला है। दोनों की कॉमिक और ड्रामेटिक टाइमिंग अच्छी है। लेकिन कई जगह ओवरएक्टिंग या बनावटी कॉमेडी नजर आती है। जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल में बढ़िया काम किया है।

निर्देशन
सीरीज का निर्देशन कॉलिन डी'कुन्हा और कुमार ने किया है। उन्होंने इस सीरीज को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश किया है। लेकिन यह कोई नया प्लाट नहीं है ऐसी कहानियां  पहले भी आ चुकी हैं फर्क इतना है कि उन्होंने कहानी में नारी को केंद्र में रखा है। सीरीज का टोन फन है, लेकिन उसमें आज के समय की हकीकत भी झलकती है खासकर जॉब से स्टार्टअप की ओर बढ़ने वाले यूथ के लिए। देखा जाए तो यह सीरीज युवाओं के लिए ही बनी है और बिजनेस से जुड़े लोगों को ज्यादा अच्छे से समझ आएगी। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!