Edited By Mansi,Updated: 26 Dec, 2025 06:45 PM

सलमान खान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं, और इस खास मौके को उनके फैन्स के लिए और भी यादगार बनाने की तैयारी है। खबर है कि मेगास्टार अपने आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान से जुड़ा एक बड़ा अपडेट अपने जन्मदिन पर फैन्स को गिफ्ट के तौर पर देने वाले...
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं, और इस खास मौके को उनके फैन्स के लिए और भी यादगार बनाने की तैयारी है। खबर है कि मेगास्टार अपने आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान से जुड़ा एक बड़ा अपडेट अपने जन्मदिन पर फैन्स को गिफ्ट के तौर पर देने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान अपने जन्मदिन पर बैटल ऑफ गलवान से जुड़ा एक अहम अपडेट शेयर करने वाले हैं, जिससे उनके फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि यह ऐलान फिल्म से जुड़ा एक खास खुलासा होगा, जो उनके चाहने वालों के लिए इस दिन को और भी खास बना देगा।
हिंदुस्तान टाइम्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “27 दिसंबर को सलमान खान अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स को अपनी आने वाली फिल्मगलवान से जुड़ा एक बड़ा अपडेट देने वाले हैं। माना जा रहा है कि फिल्म का एक अहम एसेट दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच लॉन्च किया जाएगा, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”
अपूरवा लखिया के निर्देशन में बन रही बैटल ऑफ गलवान बहादुरी, बलिदान और जज़्बे की एक दमदार और बेबाक कहानी पेश करने का वादा करती है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी और इसे सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले खुद सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।