‘मिसेज़’ में सान्या मल्होत्रा के दमदार अभिनय ने उन्हें दिलाया पीपल्स चॉइस स्टार ऑफ द ईयर का खिताब

Updated: 06 Jun, 2025 05:44 PM

sanya malhotra wins people s choice star of the year award for mrs

सान्या ने इस सम्मान को लेकर एक भावुक और आभार भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा: "मिसेज के लिए पीपुल्स च्वाइस स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड से मुझे सम्मानित करने के लिए धन्यवाद।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्टार परफॉर्मर सान्या मल्होत्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया, जब उन्हें एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड इवेंट में पीपल्स चॉइस स्टार ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपनी सच्ची और सहज अभिनय शैली तथा हालिया फिल्म ‘मिसेज़’ में प्रभावशाली किरदार के लिए जानी जाने वाली सान्या की यात्रा एक पावर परफॉर्मर से लेकर फैंस की फेवरेट बनने तक प्रेरणादायक रही है।

सान्या ने इस सम्मान को लेकर एक भावुक और आभार भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा: "मिसेज के लिए पीपुल्स च्वाइस स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड से मुझे सम्मानित करने के लिए बॉलीवुड हंगामा का धन्यवाद। ❤️ मैं अपनी टीम और उन सभी अद्भुत लोगों के प्यार, प्रेरणा और निरंतर समर्थन के लिए बेहद आभारी हूं, जिन्होंने ‘मिसेज़’ से गहराई से जुड़ाव महसूस किया। काफ़ी ख़ुशी है।☺️"

रेड कार्पेट पर सान्या मल्होत्रा का लुक वाकई में लाजवाब था—वो बेहद आकर्षक और स्वाभाविक रूप से खूबसूरत दिख रही थीं। उनकी खूबसूरती और सहज शैली ने शाम की शोभा बढ़ा दी, और यही आकर्षण उन्हें लाखों लोगों का दीवाना बना दिया है।

उनकी हालिया फिल्म ‘मिसेज़’ ने एक बार फिर उनकी अभिनय क्षमता और बहुमुखी प्रतिभा को साबित किया, जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने सराहा। यह अवॉर्ड, जो जनता द्वारा चुना गया है, उनके और उनके फैंस के बीच के खास रिश्ते को दर्शाता है, और उनके ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन जुड़ाव को भी सम्मानित करता है।

इस खास सम्मान के साथ सान्या की सफलता की कहानी जारी है। 'ठग लाइफ' के गाने “जिंगुचा” में उनकी उपस्थिति ने खूब सुर्खियाँ बटोरी हैं और फैंस से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। वहीं आने वाली फिल्में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और अनुराग कश्यप तथा बॉबी देओल के साथ एक बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट उनके उज्ज्वल भविष्य की झलक दे रहे हैं। सान्या अब एक ऐसे दौर में हैं, जहां उनका हर किरदार उसी जुनून, गहराई और लगन से सजा है—जैसे इस खास रात में देखने को मिला।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!