'धड़क 2' के नए रोमांटिक गानें 'प्रीत रे' में सिद्धांत-तृप्ति की केमिस्ट्री ने जीता दिल

Updated: 22 Jul, 2025 02:40 PM

siddhant trupti chemistry wins hearts in the song preet re from dhadak 2

गाने 'प्रीत रे' का संगीत दिया है रोचक कोहली ने, जो इस गाने के म्यूजिक कंपोजर भी हैं। दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने गाने को अपनी आवाज से सजाया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'धड़क 2' का एक और खूबसूरत गाना 'प्रीत रे' कल रिलीज हुआ है। इस गाने में फिल्म के मुख्य कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

'प्रीत रे' दर्शकों को आ रहा  है पसंद
गाने 'प्रीत रे' का संगीत दिया है रोचक कोहली ने, जो इस गाने के म्यूजिक कंपोजर भी हैं। दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने गाने को अपनी आवाज से सजाया है। सॉफ्ट और मेलोडियस टोन वाला यह गाना दिल को छूने वाला है और फिल्म की कहानी की झलक देता है। करण जौहर ने भी इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया था। गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और अब तक यू ट्यूब पर 4.6 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया है।

1 अगस्त 2025 रिलीज होगी धड़क-2
इस बार फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी। धड़क 2 का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। यह फिल्म 2018 में आई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टारर 'धड़क' का अगला भाग मानी जा रही है, हालांकि इसकी कहानी और किरदार पूरी तरह से नए हैं। फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!