Thamma Review: दिवाली पर मैडॉक हॉररवर्स का जबरदस्त ब्लॉकबस्टर धमाका

Updated: 21 Oct, 2025 10:01 AM

thamma review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म थामा...

फिल्म – थामा (Thamma)
स्टारकास्ट – रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui), परेश रावल (Paresh Rawal),  सत्यराज (Sathyaraj), फैज़ल मलिक (Faisal Malik), गीता अग्रवाल (Geeta Agarwal), रचित सिंह (Rachit Singh)
निर्देशक – आदित्य सरपोतदार (Aditya Sarpotdar)
रेटिंग – 3.5 स्टार

Thamma: हॉजब साल 2018 में स्त्री सिनेमाघरों में आई थी तो इसने भारतीय सिनेमा को हॉरर और कॉमेडी के नए अनोखे मेल से चौंका दिया था। दर्शकों ने इस ताजगी को सराहा और मैडॉक फिल्म्स को एक पूरे हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नींव रखने की प्रेरणा मिली। अब इस यूनिवर्स में थामा नाम का एक और नया और अहम अध्याय जुड़ चुका है, जो सिर्फ डर और हंसी का नहीं, बल्कि भावनाओं और रहस्य से भरे एक सफर का वादा करता है। निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने इस फिल्म में एक ऐसी दुनिया रची है, जो एक रहस्यमयी जंगल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां प्राचीन शक्तियां धीरे-धीरे जाग रही हैं। थामा कोई साधारण हॉरर फिल्म नहीं है यह पुरानी लोककथाओं, पारिवारिक रिश्तों और अलौकिक रहस्यों का खूबसूरत संगम है, जो इस हॉररवर्स को और भी गहराई और मजबूती देता है। तो चलिए जानते हैं थामा की कहानी...

कहानी
थामा एक रहस्यमयी जंगल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां सदियों पुराने किस्से आज भी जीवित हैं और प्राचीन शक्तियां धीरे-धीरे जाग रही हैं। इसी जंगल के पास बसे एक छोटे शहर का पत्रकार अर्जुन (आयुष्मान खुराना) जब इन अजीब घटनाओं की तह तक जाने की कोशिश करता है तो उसकी मुलाकात दिव्या (रश्मिका मंदाना) से होती है जो खुद एक गहरे रहस्य से जुड़ी होती है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, अर्जुन का सामना न सिर्फ अलौकिक ताक़तों से होता है, बल्कि अपने ही अतीत और रिश्तों की परतें भी खुलने लगती हैं। फिल्म में डर और सस्पेंस के साथ-साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी (परेश रावल) और गहराई (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) का संतुलन बना रहता है। दूसरा भाग सबसे ज़्यादा रोमांचक है, खासकर अर्जुन और वरुण धवन के किरदार की जबरदस्त भिड़ंत, जो केवल एक्शन नहीं बल्कि उनके भावनात्मक रिश्ते को भी उजागर करती है। कहानी में सर कटा की खौफनाक वापसी यह संकेत देती है कि यह हॉररवर्स अब स्त्री 2 से जुड़कर एक बड़े क्रॉसओवर की ओर बढ़ रहा है।

अभिनय
फिल्म में आयुष्मान खुराना एक छोटे शहर के पत्रकार अर्जुन की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने सहज और भरोसेमंद अभिनय से किरदार में जान फूंक देते हैं। अर्जुन का किरदार एक आम इंसान से शुरू होता है, जो धीरे-धीरे असाधारण परिस्थितियों से जूझते हुए एक गहरे इमोशनल सफर से गुजरता है और आयुष्मान इस ट्रांजिशन को बेहद ईमानदारी से निभाते हैं। वहीं रश्मिका मंदाना ने दिव्या के किरदार में एक खास गहराई और संवेदनशीलता लाई है उनका अभिनय न तो ज़रूरत से ज़्यादा ड्रामेटिक है और न ही हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में अक्सर दिखने वाला सतही एक्सप्रेशन। परेश रावल का हास्यपूर्ण किरदार कहानी को हल्का-फुल्का बनाता है, जबकि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का डार्क, रहस्यमयी किरदार फिल्म को गहराई देता है और भविष्य के लिए उत्सुकता बढ़ाता है।

डायरेक्शन
फिल्म थामा को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का निर्देशन काफी अच्छा प्रभावित करने वाला है।निर्देशक आदित्य ने देसी लोककथा को आधुनिक शैली में परोसते हुए एक दमदार कहानी गढ़ी है जो न सिर्फ मनोरंजन करती है बल्कि भावनात्मक रूप से भी दर्शकों को जोड़ती है। फिल्म की टोन, सिनेमैटोग्राफी और दृश्यों की कल्पनाशीलता यह साबित करती है कि निर्देशन काफी सोच-समझकर और संवेदनशीलता के साथ किया गया है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक (BGM) और म्यूज़िक दोनों ही कहानी के मूड को बख़ूबी सपोर्ट करते हैं और दर्शकों को जोड़े रखते हैं।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!