2025 में मनोरंजन की सबसे बड़ी वापसी, जानें कैसे 90 का दशक एक बार फिर इंडस्ट्री पर छाया

Edited By Updated: 01 Dec, 2025 01:57 PM

the biggest entertainment comebacks in 2025

2025 ने nostalgia को बस छुआ नहीं, पूरे जोर से वापस ला दिया। कुछ हल्की-सी यादों से शुरू हुआ सफर देखते ही देखते एक बड़े सांस्कृतिक रुझान में बदल गया। अचानक स्क्रीन पर वही पुराने चेहरे, वही जानी-पहचानी धुनें और वही कहानियां लौट आईं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 2025 ने nostalgia को बस छुआ नहीं, पूरे जोर से वापस ला दिया। कुछ हल्की-सी यादों से शुरू हुआ सफर देखते ही देखते एक बड़े सांस्कृतिक रुझान में बदल गया। अचानक स्क्रीन पर वही पुराने चेहरे, वही जानी-पहचानी धुनें और वही कहानियां लौट आईं, जिनके साथ भारत की एक पूरी पीढ़ी बड़ी हुई थी। सुपरहीरो से लेकर टीवी शो और म्यूजिक—हर जगह 90 का जादू फिर खुलकर बिखरा। यह रहा उन पांच बड़े मोड़ों का ब्यौरा, जिन्होंने 2025 को पूरा का पूरा 90s की वापसी वाला साल बना दिया। 

1. शक्तिमान की धमाकेदार वापसी ने जगाई पुरानी यादें
Pocket FM पर Shaktimaan Returns का लॉन्च दर्शकों के लिए जैसे 90 के सुनहरे रविवार वापस ले आया। हमारे अपने देसी सुपरहीरो को इस बार एक नए ऑडियो फॉर्मेट में पेश किया गया, और हैरानी की बात यह कि युवा से लेकर पुराने सबने इसे खुले दिल से स्वीकार किया। श्रोताओं की संख्या ने साबित किया कि भारतीय सुपरहीरो आज भी दिलों में उसी ताकत से बसे हैं।

2. टीवी के पुराने हिट शो ने TRP मीटर हिला दिया
इस साल टीवी पर 90s के चर्चित शोज़ की वापसी ने एक अलग ही माहौल बना दिया। CID और Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi जैसे क्लासिक्स ने दोबारा दर्शकों को खींचा। जहां युवा दर्शक इन शो को नए नज़रिए से देख रहे हैं, वहीं पुरानी पीढ़ी इन्हें यादों के सहारे अपना रही है। OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी इनका दूसरा innings काफी मजबूत साबित हो रहा है।

3. OTT ने nostalgia को बनाया अपनी नई रणनीति
2025 में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने साफ बता दिया कि 90s का कंटेंट आज भी उतना ही प्रासंगिक है। Classic cartoons जैसे Scooby-Doo, Powerpuff Girls, Johnny Bravo, Tom & Jerry को Prime Video के CN Rewind और Tata Play पर फिर से लॉन्च किया गया। नतीजा—बच्चे, माता-पिता और millennials सभी फिर से इन्हें देखने लौट आए। सादगी और भरोसेमंद कंटेंट ने जमकर व्यूअरशिप बढ़ाई।

4. 90s म्यूजिक फेस्टिवल ने एक बार फिर वही रौनक जगा दी
Jio World Drive में आयोजित विशाल 90s म्यूजिक फेस्टिवल इस साल का सबसे बड़ा nostalgia इवेंट बन गया। Euphoria, Indian Ocean, Band of Boys, Aasma से लेकर Baba Sehgal और Leslie Lewis तक पूरी लाइनअप एक टाइम-कैप्सूल जैसी लगी। इसके बीच सबसे ज्यादा चर्चा Himesh Reshammiya और Sonu Nigam के जोरदार लाइव कॉन्सर्ट्स की रही, जिसने पुराने वक्त की वही ऊर्जा वापस ला दी।

5. सोशल मीडिया पर 90s का डांस और म्यूजिक फिर ट्रेंड में
Govinda के hook-steps से लेकर Bijuriya, Gori Hai Kalaiyan, Tu Tu Hai Wahi और Goli Maar Bheje Mein जैसे गानों ने Reels पर नया जीवन पा लिया। Udit Narayan और Alka Yagnik की पुरानी हिट जोड़ियां फिर से प्लेलिस्ट्स में टॉप पर आ गईं। Rahman के 90s-2000s ट्रैक्स ने streaming में नए रिकॉर्ड बनाए। Remastered वीडियो ने करोड़ों नए views हासिल किए।

क्यों ये वापसी मायने रखती है?
2025 ने साफ दिखा दिया कि दर्शक भारी-भरकम, शोरगुल वाले कंटेंट से थक चुके हैं। उन्हें दोबारा वही सादगी, वही कहानीपन और वही भावनाओं की गर्माहट चाहिए जो 90s की पहचान थी। यही वजह है कि चाहे Shaktimaan Returns जैसा नया फॉर्मेट हो या पुराने गानों का नया जोश लोग वापसी को सिर्फ देख नहीं रहे, उसे महसूस कर रहे हैं। 90s अब सिर्फ लौट नहीं रहे  वे भारतीय मनोरंजन के भविष्य को एक बार फिर दिशा दे रहे हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!