Sensex/Nifty down: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 741 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 215 अंक फिसला

Edited By Updated: 21 Jan, 2026 10:54 AM

the stock market witnessed a sharp decline bse falling by 741 points

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार, 21 जनवरी को जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 741 अंकों से ज्यादा टूटकर 81,438 के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी में करीब 215 अंकों की कमजोरी है और यह 25,016 के स्तर के पास बना हुआ है।

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में बुधवार, 21 जनवरी को जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 741 अंकों से ज्यादा टूटकर 81,438 के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी में करीब 215 अंकों की कमजोरी है और यह 25,016 के स्तर के पास बना हुआ है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी जबकि 16 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरल फ्रंट पर बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है, जबकि मीडिया, रियल्टी और आईटी सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत

एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.26% गिरकर 4,873 पर और जापान का निक्केई 0.56% की गिरावट के साथ 52,693 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.13% टूटकर 26,453 पर है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.16% की मामूली बढ़त के साथ 4,120 पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजारों में भी सोमवार, 20 जनवरी को तेज गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोंस 1.76% गिरकर 48,488 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट में 2.39% और S&P 500 में 2.06% की गिरावट रही।

FII की बिकवाली जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 20 जनवरी को 2,191 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,755 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की।

आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल 34,350 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे, जबकि बाजार को संभालते हुए DIIs ने इस दौरान 79,620 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!