Edited By Manisha,Updated: 02 Jan, 2026 04:57 PM

नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड एक धमाकेदार और रोमांचक पेशकश के लिए तैयार हो चुका है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड एक धमाकेदार और रोमांचक पेशकश के लिए तैयार हो चुका है। फुकरे फ्रैंचाइज़ के पागलपन भरे, मजेदार और हंगामेदार दुनिया के रचयिता विपुल विग अब एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। राहु केतु के साथ वह अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं, जो उनकी क्रिएटिव जर्नी का बड़ा माइलस्टोन बनने वाला है। फिल्म 16 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
विपुल विग का नाम बरसों से हटके ह्यूमर, झक्कास किरदारों और पूरी तरह देसी कॉमेडी का पर्याय रहा है, फुकरे, फुकरे रिटर्न्स और फुकरे 3 इसकी गारंटी हैं। उनकी शार्प राइटिंग, मजेदार पंच और यादगार डायलॉग्स ने इस फ्रैंचाइज़ को कल्ट स्टेटस दिलाया। अब राहु केतु के साथ वही एनर्जी, वही नटखटपना और वही दिमागी धूमधड़ाका एक नई कहानी में, इस बार कैमरे के पीछे से देखने को मिलेगा।
फिल्म को एक फोकलोर पर आधारित कॉमेडी एडवेंचर बताया जा रहा है, जिसमें फैंटेसी, ह्यूमर और इंडियन कल्चर का दिलचस्प मिश्रण होगा। सिर्फ हंसी नहीं, बल्कि एक ऐसी जर्नी का वादा है जो अपनी जड़ों से जुड़ी होने के साथ साथ ताज़गी भरी और बिल्कुल अलग होगी। रोजमर्रा के आम किरदारों को अनोखी और अनपेक्षित परिस्थितियों में डालने का उनका अंदाज यहां भी चमकने वाला है।
साल की शुरुआत में रिलीज होने जा रही राहु केतु ने इंडस्ट्री के अंदर और दर्शकों के बीच पहले ही अच्छी खासी चर्चा पैदा कर दी है। यह सिर्फ डायरेक्शन का पहला कदम नहीं, बल्कि विपुल विग के बतौर स्टोरीटेलर इवॉल्यूशन का बड़ा पड़ाव है, जहां उनका सिग्नेचर कैओस, इमैजिनेशन और दिल छू लेने वाला अंदाज बड़े परदे पर नई दुनिया रचने वाला है।