9 साल की मेहनत है 'कन्नप्पा', 2014 में आइडिया, 2015 में स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की, 2023 में शूटिंग: विष्णु मंचू

Updated: 16 Jun, 2025 01:52 PM

vishnu manchu exclusive interview with punjab kesari for kannappa movie

केश कुमार सिंह के निर्देशन में बनने वाली ‘कन्नप्पा’ का निर्माण मोहन बाबू द्वारा किया जा रहा है। ल ही में फिल्म के मुख्य अभिनेता विष्णु मंचू ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनने वाली ‘कन्नप्पा’ का निर्माण मोहन बाबू द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार और विष्णु मंचू समेत कई बड़े सितारे शामिल हैं। यह फिल्म आगामी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में इतिहास के कुछ किस्सों को दिखाया जाएगा। हाल ही में फिल्म के मुख्य अभिनेता विष्णु मंचू ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:

सवाल- कन्नप्पा को आप किस जॉनर में रखते हैं और इसे बनाने में कितना समय लगा?
जवाब-
मैं ‘कन्नप्पा’ को एक हिस्टॉरिकल एक्शन मूवी कहूंगा। इसका आइडिया मुझे 2014 में आया था और 2015 में मैंने इसकी स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की। इसके बाद फिल्म की शूटिंग 2023 में की गई। यानी इस फिल्म को बनाने में कुल मिलाकर 9 साल लगे।

सवाल- फिल्म की कास्टिंग प्रोसेस के बारे में बताइए?
जवाब-
फिल्म की कास्टिंग के लिए मैंने सभी कलाकारों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया और सभी ने खुशी-खुशी हामी भर दी। मैं उनका दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि इस फिल्म के लिए इतने बड़े कलाकारों की ज़रूरत नहीं थी, फिर भी वे इसके लिए तैयार हुए। इसका एक कारण यह भी है कि सभी मेरे पिता (मोहन बाबू) की बहुत इज्जत करते हैं। इसके अलावा, उन्हें स्क्रिप्ट पर पूरा विश्वास था। इस फिल्म में मोहनलाल जी भी हैं और तमिलनाडु से शरद कुमार भी जुड़े हैं। फिल्म के तीन गाने प्रभु देवा जी ने कोरियोग्राफ किए हैं।

सवाल- क्या अक्षय कुमार ने पहले इस फिल्म के लिए मना किया था?
जवाब-
देखिए, अक्षय कुमार जी देश के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। फिल्म में उनका रोल 7 दिन का था, जिसे लेकर उनकी टीम शुरुआत में राज़ी नहीं हो रही थी। तब मैंने सुधा कुंद्रू जी से बात की, जो पहले अक्षय सर के साथ काम कर चुकी हैं। मैंने उन्हें रिक्वेस्ट की कि वे अक्षय सर से बात करें। फिर मेरी खुद अक्षय सर से फोन पर बात हुई और पहली कॉल में ही वो मान गए।

सवाल- अक्षय कुमार और प्रभास के काम करने की टाइमिंग में अंतर है, तो क्या शूटिंग के दौरान कोई दिक्कत आई?
जवाब-
नहीं, ऐसा कुछ नहीं हुआ। सभी बहुत प्रोफेशनल हैं, इसलिए हर काम समय पर और अच्छे से हो जाता था। मैं खुद भी सुबह काम करना पसंद करता हूं क्योंकि रात को जल्दी सो जाता हूं। शाम को शूटिंग करना मेरी प्राथमिकता नहीं होती, लेकिन जरूरत पड़ने पर करता हूं।

सवाल- आप अभिनेता कैसे बने? क्या बचपन से ही एक्टर बनने की चाहत थी?
जवाब-
जी हां, मैं बचपन से ही अभिनेता बनना चाहता था, लेकिन मेरे पिता चाहते थे कि मैं एक IPS ऑफिसर बनूं। पर मेरा सपना एक्टर बनने का था, और आज मैंने ‘कन्नप्पा’ बनाई है। मेरे भाई-बहन भी एक्टर्स हैं, और ये एक लेगेसी है जिसे हम आगे लेकर चल रहे हैं। यह लेगेसी अच्छी भी है क्योंकि हमें अपने पिता का पूरा सपोर्ट मिला। हालांकि लोग तुलना करते हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि मेरे पिता एक अलग अभिनेता हैं और मैं अलग।

सवाल- फिल्म ‘कन्नप्पा’ में जेन-Z के लिए क्या खास है?
जवाब-
इस फिल्म में भरपूर एक्शन है और इसे खास तौर पर आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें कन्नप्पा की पूरी कहानी दिखाई गई है वो कहां से आया, क्यों वह नास्तिक था, और उसका जीवन कैसा रहा। हर चीज को ध्यान में रखते हुए इसे एक फिक्शनल तरीके से लिखा और बनाया गया है।

सवाल- आपको इस फिल्म से क्या सीखने को मिला?
जवाब-
बिल्कुल! इस फिल्म ने मुझे धैर्य रखना सिखाया। साथ ही यह भी सिखाया कि अगर हम दिल से सोचें और पूरी लगन से काम करें, तो कोई भी सपना असंभव नहीं होता। जब आपको अपने काम पर पूरा विश्वास होता है, तो आप सब कुछ कर सकते हैं। मेरा संदेश यही है धैर्य रखें और मेहनत करें।

सवाल- एक अभिनेता के तौर पर आपकी प्रेरणा कौन रहे हैं?
जवाब-
मेरी प्रेरणा हमेशा से बड़े अभिनेता रहे हैं जैसे कि अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और अमरीश पुरी जी। इसके अलावा, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मुझे अनिल कपूर की ऊर्जा और नाना पाटेकर की अभिनय क्षमता से भी बहुत कुछ सीखने को मिला है। इन सभी से प्रेरणा लेकर ही मैं अपनी फिल्मों में कुछ नया करने की कोशिश करता हूं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!