WhatsApp यूजर्स के लिए जरूरी सुरक्षा फीचर्स, जानें कैसे रखें अकाउंट और प्राइवेट चैट सुरक्षित

Edited By Updated: 25 Jan, 2026 05:25 PM

essential security features for whatsapp users learn how to keep your account

Whatsapp अब सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि हमारी निजी और प्रोफेशनल लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। इसलिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। व्हाट्सएप का Chat Lock फीचर उन यूजर्स के लिए खास है जो अपनी कुछ बातचीत को दूसरों की नजर...

नेशनल डेस्क: Whatsapp अब सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि हमारी निजी और प्रोफेशनल लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। इसलिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। व्हाट्सएप का Chat Lock फीचर उन यूजर्स के लिए खास है जो अपनी कुछ बातचीत को दूसरों की नजर से बचाना चाहते हैं। इस फीचर को एक्टिव करने के बाद चुनी गई चैट्स सिर्फ फोन के पासकोड या बायोमेट्रिक लॉक (फिंगरप्रिंट/फेस) से खुलती हैं। इसका मतलब है कि अगर कोई आपका फोन हाथ में ले भी ले, तो वह इन निजी चैट्स तक नहीं पहुंच पाएगा।

Disappearing Messages से ऑटोमैटिक सफाई
Disappearing Messages फीचर के जरिए यूजर अपनी चैट्स को तय समय के बाद अपने आप डिलीट कर सकता है। आप 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का विकल्प चुन सकते हैं। यह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो नहीं चाहते कि उनकी पुरानी चैट्स लंबे समय तक फोन में रहें। इससे न केवल प्राइवेसी बढ़ती है, बल्कि फोन का स्टोरेज भी साफ रहता है।


Last Seen और Online Status पर पूरा नियंत्रण
व्हाट्सएप अब यूजर्स को यह तय करने की सुविधा देता है कि उनका Last Seen और Online Status कौन देख सके। आप इसे सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट्स तक या चुनिंदा लोगों तक सीमित कर सकते हैं। इससे अनचाहे लोग आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी ट्रैक नहीं कर पाएंगे और डिजिटल प्राइवेसी बनी रहेगी।


Two-Step Verification से डबल सुरक्षा
Two-Step Verification फीचर व्हाट्सएप अकाउंट को हैकिंग से बचाने का सबसे असरदार तरीका है। इसे ऑन करने पर यूजर को 6 अंकों का पिन सेट करना होता है, जो नए डिवाइस में लॉगिन करते समय आवश्यक होता है। भले ही कोई आपके OTP तक पहुँच जाए, बिना पिन के अकाउंट एक्सेस नहीं किया जा सकता। इसलिए यह फीचर हर यूजर के लिए जरूरी है।


Unknown Calls और Messages से सुरक्षा
व्हाट्सएप का Silence Unknown Callers फीचर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को अपने आप म्यूट कर देता है। साथ ही, Message Requests फीचर अनजान लोगों के मैसेज को अलग सेक्शन में दिखाता है। इससे स्पैम मैसेज और फ्रॉड कॉल्स से बचाव होता है। बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड के समय में यह फीचर यूजर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!