AI के इशारों पर चलेगा शहर, अबू धाबी बनेगा दुनिया की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस राजधानी

Edited By Updated: 20 May, 2025 07:12 PM

city will run on the instructions of ai

अबू धाबी अब सिर्फ तेल और रॉयल जीवनशैली के लिए नहीं जाना जाएगा, बल्कि अब यह बनने जा रहा है दुनिया का पहला AI-चालित शहर. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एलान किया है कि 2027 तक अबू धाबी की हर सरकारी और निजी सेवा एक ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म से...

इंटरनेशनल डेस्क: अबू धाबी अब सिर्फ तेल और रॉयल जीवनशैली के लिए नहीं जाना जाएगा, बल्कि अब यह बनने जा रहा है दुनिया का पहला AI-चालित शहर. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एलान किया है कि 2027 तक अबू धाबी की हर सरकारी और निजी सेवा एक ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म से संचालित होगी. इसके लिए यूएई सरकार ने 2.5 अरब डॉलर (करीब 20,800 करोड़ रुपये) का भारी-भरकम निवेश किया है. इस क्रांतिकारी योजना का नाम है Aion Sentia, जो देश के भविष्य को पूरी तरह बदल देने वाला प्रोजेक्ट माना जा रहा है.

क्या है Aion Sentia प्रोजेक्ट?

Aion Sentia एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो अबू धाबी की हर सेवा को एक ही छत के नीचे लाएगा. ट्रैफिक लाइट से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, अस्पतालों से लेकर स्ट्रीट लाइट्स और यहां तक कि आपके घर की बिजली-पानी और सुरक्षा भी इसी प्लेटफॉर्म से संचालित होगी. इस पूरे सिस्टम को MAIA नामक एक सुपर एडवांस AI इंजन संचालित करेगा. MAIA की खास बात ये है कि यह केवल आदेश नहीं देता बल्कि भविष्य की ज़रूरतों को भी समझता है. यानी शहर की जरूरतें पहले ही भांपकर तैयारियां कर लेता है.

कैसा होगा AI से चलने वाला शहर?

कल्पना कीजिए कि जब आपको भूख लगे तो खाना खुद आपके पास पहुंच जाए, वो भी बिना ऑर्डर किए. रास्तों पर ट्रैफिक खुद-ब-खुद संतुलित हो, अस्पतालों में पहले से पता हो कि किस मरीज को कब कौनसी दवा देनी है. Aion Sentia ऐसे ही "फ्यूचर सिटी" का सपना साकार कर रहा है, जहां इंसानों से ज़्यादा मशीनें सोचेंगी और फैसले लेंगी – लेकिन इंसानों की सहूलियत के लिए.

अमेरिका ने दिखाई हरी झंडी

इस प्रोजेक्ट को नई रफ्तार तब मिली जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में मिडल ईस्ट दौरे के दौरान इस डील को मंजूरी दी. इसके तहत अमेरिका ने एडवांस चिप तकनीक की एक्सपोर्ट से जुड़ी कई पाबंदियां हटाई. पहले डर था कि यूएई में इस्तेमाल होने वाली तकनीक कहीं चीन के हाथ न लग जाए. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि अमेरिका इस प्रोजेक्ट का तकनीकी भागीदार बन चुका है.

कौन बना रहा है यह प्रोजेक्ट?

Aion Sentia को इटली की Synapsia कंपनी और यूएई की Bold Technologies मिलकर बना रही हैं. दोनों कंपनियां AI और स्मार्ट सिटी टेक्नोलॉजी में माहिर हैं. इसका पायलट प्रोजेक्ट अबू धाबी में शुरू हो चुका है. अगर यह सफल रहा तो Aion Sentia को दुनिया के अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा. यानी अबू धाबी एक टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट हब भी बन सकता है.

MAIA: शहर की "आंख और दिमाग"

MAIA केवल एक कंप्यूटर प्रोग्राम नहीं बल्कि एक "शहरी मस्तिष्क" है. यह हर सेक्टर की गतिविधियों को डेटा के जरिए पढ़ता है और खुद-ब-खुद निर्णय लेता है.

जैसे-

  • अगर किसी इलाके में भीड़ ज्यादा हो गई है तो ट्रैफिक सिग्नल का टाइम खुद-ब-खुद बदल जाएगा।

  • अगर मौसम में बदलाव हुआ तो बिजली की खपत और एयर कंडीशनिंग अपने आप एडजस्ट हो जाएगी।

  • स्वास्थ्य सेवाओं में यह तकनीक मरीजों की प्रोफाइल देखकर इलाज तय कर सकती है।

सिर्फ यूएई नहीं, सऊदी भी कर रहा तैयारी

UAE के अलावा सऊदी अरब भी अपनी Neom City को AI-चालित बनाने की दिशा में काम कर रहा है. लेकिन अबू धाबी का Aion Sentia प्रोजेक्ट पहले कार्यान्वयन की दिशा में काफी आगे निकल चुका है. यूएई के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर शेख तहनून बिन जायद अल नाहयान खुद इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं और विदेशी निवेश को बढ़ावा दे रहे हैं.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!