अमेरिका पर बर्फीले तूफान का कहर! 18 राज्यों में इमरजेंसी, 9 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

Edited By Updated: 24 Jan, 2026 10:58 PM

a massive winter storm is wreaking havoc across the us

अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में सड़कें मोटी बर्फ की परत से ढक चुकी हैं और लगातार हो रही बर्फबारी के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि...

नेशनल डेस्क: अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में सड़कें मोटी बर्फ की परत से ढक चुकी हैं और लगातार हो रही बर्फबारी के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि बीते दो दिनों में 9,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जबकि हजारों फ्लाइट्स में देरी हुई है।

तूफान की चेतावनी के बाद अमेरिका के 18 राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं, जिससे बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति ठप होने और प्रमुख सड़कों पर यातायात पूरी तरह बाधित होने का खतरा बना हुआ है।

14 करोड़ लोग बर्फीले तूफान की चपेट में

नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक, न्यू मैक्सिको से लेकर न्यू इंग्लैंड तक करीब 14 करोड़ लोग इस शीतकालीन तूफान से प्रभावित हो सकते हैं। पूर्वी टेक्सास से उत्तरी कैरोलिना तक के इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बर्फ से प्रभावित क्षेत्रों में होने वाला नुकसान किसी बड़े तूफान से कम नहीं होगा। हालात को देखते हुए लोग जरूरी सामान जमा करने के लिए ग्रॉसरी स्टोर्स की ओर टूट पड़े हैं।

उत्तरी टेक्सास में रातभर गिरी बर्फ

शनिवार (24 जनवरी) को उत्तरी टेक्सास में पूरी रात भारी बर्फबारी दर्ज की गई। नेशनल वेदर सर्विस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चेतावनी दी कि इलाके में खतरनाक रूप से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जो सोमवार तक बनी रह सकती हैं। आने वाले दिनों में रात के समय तापमान एक अंकों में बना रहेगा, जबकि तेज हवाओं के चलते महसूस होने वाला तापमान शून्य से 24 डिग्री सेल्सियस नीचे तक जा सकता है।

उत्तर-पूर्वी अमेरिका की ओर बढ़ रहा तूफान

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह तूफान आगे चलकर उत्तर-पूर्वी अमेरिका की ओर बढ़ सकता है। वाशिंगटन, न्यूयॉर्क और बोस्टन जैसे बड़े शहरों में करीब एक फुट (30 सेंटीमीटर) तक बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है। कई दिनों तक चली बर्फबारी के बाद न्यूयॉर्क के उत्तरी हिस्सों और ग्रामीण लुईस काउंटी में तापमान शून्य से 34 डिग्री सेल्सियस नीचे तक गिर गया है, जिससे हालात और भी खतरनाक हो गए हैं।

लोगों से घरों में रहने की अपील

अमेरिका के एक दर्जन से अधिक राज्यों के गवर्नरों ने जनता से घरों में ही रहने की अपील की है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि परिवहन विभाग सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा है, इसलिए अनावश्यक यात्रा से बचें। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के मुताबिक, शनिवार को 3,300 से अधिक उड़ानें रद्द या विलंबित रहीं, जबकि रविवार (25 जनवरी) के लिए करीब 6,000 फ्लाइट्स पहले ही रद्द कर दी गई हैं।

आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार

अमेरिकी सरकार ने संभावित आपात हालात को देखते हुए 30 खोज और बचाव दल तैनात कर दिए हैं। संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (FEMA) के अनुसार, प्रभावित इलाकों के लिए 70 लाख भोजन पैकेट, 6 लाख कंबल, और 300 जनरेटर उपलब्ध कराए गए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!