Edited By Pardeep,Updated: 12 Jan, 2026 10:47 PM

दुनिया में एक बार फिर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का निधन भले ही 1996 में हो गया था, लेकिन उनके द्वारा कही गई बातें आज भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं
इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया में एक बार फिर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का निधन भले ही 1996 में हो गया था, लेकिन उनके द्वारा कही गई बातें आज भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा वेंगा ने साल 2026 को युद्ध और तबाही का साल बताया था। दावा किया जा रहा है कि इसी साल से तीसरे विश्व युद्ध (World War 3) की शुरुआत हो सकती है।
बाबा वेंगा कौन थीं?
बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा था। वे बुल्गारिया की रहने वाली थीं और बचपन में एक दुर्घटना के बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। इसके बाद उन्होंने भविष्य देखने की शक्ति होने का दावा किया।
कहा जाता है कि उन्होंने कई बड़ी घटनाओं की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी, जैसे –
-
9/11 का आतंकी हमला
-
प्रिंसेस डायना की मौत
-
चेरनोबिल परमाणु हादसा
-
कोरोना महामारी
हालांकि यह भी सच है कि उनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां लिखित रूप में दर्ज नहीं हैं, बल्कि लोगों की बातों और रिपोर्ट्स के आधार पर सामने आई हैं।
2026 को लेकर क्या कहा था बाबा वेंगा ने?
रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा वेंगा ने इशारा किया था कि एक बड़ा युद्ध पूर्वी देशों से शुरू हो सकता है। इसमें चीन और ताइवान के बीच तनाव, रूस और अमेरिका के बीच टकराव, और दूसरे क्षेत्रीय युद्ध शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा था कि पहले यह संघर्ष यूरोप को प्रभावित करेगा, और फिर धीरे-धीरे पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ सकती है।
क्या यह भविष्यवाणी सच है?
यह बहुत जरूरी है समझना कि बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां पहले भी गलत साबित हुई हैं। तीसरे विश्व युद्ध को लेकर कोई सरकारी या आधिकारिक पुष्टि नहीं है। आज के हालात भले ही तनावपूर्ण हों, लेकिन विश्व युद्ध की कोई पक्की घोषणा या सबूत मौजूद नहीं है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इन भविष्यवाणियों को डर फैलाने वाली बातें मानकर देखना चाहिए, न कि तय भविष्य।