Edited By Seema Sharma,Updated: 12 Feb, 2021 08:22 AM

चीन की सरकार देश में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज (BBC World News) के टेलीविजन और रेडियों प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है। BBC ने बताया कि इस बैन का कारण चीन में कोरोना वायरस महामारी और अल्पसंख्यक उइघर मुस्लिमों के उत्पीड़न के संबंध में रिर्पोटिंग...
इंटरनेशनल डेस्क: चीन की सरकार देश में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज (BBC World News) के टेलीविजन और रेडियों प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है। BBC ने बताया कि इस बैन का कारण चीन में कोरोना वायरस महामारी और अल्पसंख्यक उइघर मुस्लिमों के उत्पीड़न के संबंध में रिर्पोटिंग करना है। BBC ने कहा कि चीन की सरकार के इस फैसले से वह ‘निराश' है। हाल ही में ब्रिटेन ने चीन के सरकारी चैनल CGTN का लाइसेंस रद्द कर दिया था।
वहीं चीन का कहना है कि बीबीसी वर्ल्ड न्यूज ने नियमों का उल्लंघन किया है। चीन ने कहा कि समाचार सत्य और निष्पक्ष होना चाहिए और न कि चीन के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुुुंचाने वाले। इसलिए देश में एक और साल के लिए बीबीसी के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब ने चीन के इस कदम को ‘मीडिया स्वतंत्रता का अस्वीकार्य' कहा, जबकि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस फैसले की निंदा की है और इसे चीन में स्वतंत्र मीडिया को दबाने के लिए एक व्यापक अभियान का हिस्सा बताया है।