पर्वतीय दर्रे पर सड़क से फिसलकर खाई में गिरी बस, 42 लोगों की मौत (Video)

Edited By Updated: 13 Oct, 2025 02:31 PM

bus crash in south africa kills at least 42 people

दक्षिण अफ्रीका के लुई ट्रिचर्ड के पास पर्वतीय इलाके में बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। कई यात्री घायल हुए और अस्पताल ले जाए गए। बस ईस्टर्न केप से दक्षिण की ओर आ रही थी और इसमें जिम्बाब्वे और मलावी के नागरिक...

International Desk: दक्षिण अफ्रीका के उत्तर में एक पर्वतीय क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। दुर्घटना रविवार को राजधानी प्रिटोरिया से लगभग 400 किलोमीटर उत्तर में लुई ट्रिचर्ड शहर के पास एन1 राजमार्ग पर हुई। सड़क यातायात प्रबंधन निगम के प्रवक्ता साइमन जवाने ने दक्षिण अफ्रीका के ‘न्यूज24' समाचार आउटलेट को बताया कि अधिकारियों ने 42 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, लेकिन मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि अब भी जारी है।

 

The death toll from the bus crash on the N1 outside Louis Trichardt in Limpopo now stands at 42.

More than 30 passengers have been taken to hospital. The bus lost control and rolled down an embankment and landed on its roof.

For more visit https://t.co/TS6YUmNBRC pic.twitter.com/S14k4nZ44h

— SABC News (@SABCNews) October 13, 2025

प्रांतीय सरकार ने कहा कि बस एक खड़े पर्वतीय दर्रे के पास सड़क से फिसलकर एक खाई में गिर गई। अधिकारियों द्वारा जारी की गई तस्वीरों में नीली बस खाई में उल्टी पड़ी दिख रही है। अधिकारियों ने बताया कि बस दक्षिण अफ्रीका के ईस्टर्न केप से देश के दक्षिण में आ रही थी। लिम्पोपो प्रांत की सरकार ने एक बयान में कहा कि माना जा रहा है कि बस में जिम्बाब्वे और मलावी के नागरिक सवार थे जो अपने देश जा रहे थे। प्रांतीय सरकार ने तत्काल घायलों की संख्या नहीं बताई, लेकिन कहा कि कई जीवित बचे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!