Edited By Tanuja,Updated: 12 Oct, 2025 05:18 PM

दक्षिण चीन सागर में चीन ने एक बार फिर अपनी आक्रामकता दिखाई है। उसके तटरक्षक जहाज ने फिलीपीन के सरकारी जहाज “बीआरपी दातु पगबुया” पर पहले पानी की बौछार की और फिर टक्कर मारकर उसे नुकसान पहुंचाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फिलीपीन ने इसे “जमीन...
International Desk: चीन की बदमाशी दक्षिण चीन सागर में (SCS) में लगातार बढ़ती जा रही है। चीनी तटरक्षक बल ने दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन के जहाज को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया मनीला, 12 अक्टूबर (एपी) चीनी तट रक्षक के एक जहाज ने रविवार को विवादित दक्षिण चीन सागर में फिलीपीनी निवासियों के एक द्वीप के पास लंगर डाले फिलीपीन सरकार के एक जहाज पर पहले तो जोरदार पानी की बौछार की और फिर उसे टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। फिलीपीन के तट रक्षक बल ने यह जानकारी दी।
LOOK: A China Coast Guard vessel (CCG 21559) fired a water cannon and rammed the BRP Datu Pagbuaya near Pag-asa Island this morning while the ship was assisting Filipino fishermen under the “Kadiwa para sa Bagong Bayaning Mangingisda” program, the PCG reports.| @PhilippineStar pic.twitter.com/8SoRyqpRlw
— Christine Boton (@christineboton_) October 12, 2025
हालांकि इस घटना में फिलीपीन के मछुआरों को सहायता प्रदान करने वाले मत्स्य बेड़े का हिस्सा रहे ‘बीआरपी दातु पगबुया' जहाज के फिलीपीनी चालक दल के सदस्यों में से किसी को भी चोट नहीं आई। मनीला, बीजिंग और चार अन्य देशों के बीच लंबे समय से जारी क्षेत्रीय विवादों के बीच ताजा घटना में चीन के तट रक्षक बल ने फिलीपीन के कब्जे वाले थिटू द्वीप के पास पगबुया को निशाना बनाया।
चीन ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। फिलीपीन तटरक्षक बल के प्रवक्ता कमोडोर जे टैरिएला ने एक बयान में कहा कि इस तरह की आक्रामकता फिलीपीन को ‘‘किसी भी विदेशी ताकत को अपनी जमीन का एक इंच भी सौंपने'' के लिए मजबूर नहीं करेगी।