CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Edited By Pardeep,Updated: 03 Jun, 2023 12:01 AM

cia chief william burns meets chinese leaders in beijing

अमेरिकी खुफिया एजेंसी ‘सीआईए' के निदेशक विलियम बर्न्स ने मई में बीजिंग की यात्रा कर चीनी नेताओं से मुलाकात की थी। एक अमेरिकी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेरिकी बलों द्वारा संदिग्ध चीनी निगरानी गुब्बारे को नष्ट किए जाने के बाद दोनों देशों...

वाशिंगटनः अमेरिकी खुफिया एजेंसी ‘सीआईए' के निदेशक विलियम बर्न्स ने मई में बीजिंग की यात्रा कर चीनी नेताओं से मुलाकात की थी। एक अमेरिकी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेरिकी बलों द्वारा संदिग्ध चीनी निगरानी गुब्बारे को नष्ट किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बाद बाइडेन प्रशासन के किसी शीर्ष स्तरीय अधिकारी की यह पहली चीन यात्रा है। 

बर्न्स की इस यात्रा को निगरानी गुब्बारा मामले के बाद दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्याप्त तनाव को कम करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले महीने, बर्न्स ने बीजिंग की यात्रा की जहां उन्होंने चीनी समकक्ष से मुलाकात की और खुफिया माध्यमों से संचार बनाए रखने के महत्व पर बल दिया।'' 

Related Story

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!