रूस-ईरान समेत इन 75 देशों के नागरिकों पर लगाई No Entry... US ने लिया बड़ा फैसला, जानें वजह

Edited By Updated: 14 Jan, 2026 10:30 PM

citizens from these 75 countries are not allowed entry into the united states

अमेरिका ने रूस, ईरान, अफगानिस्तान समेत कुल 75 देशों से आने वाले आवेदकों के लिए वीजा प्रोसेसिंग पर रोक लगाने का बड़ा कदम उठाया है। यह रोक 21 जनवरी से लागू होगी। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि इन देशों से आने वाले कुछ आवेदकों के अमेरिका में पब्लिक...

नेशनल डेस्क: अमेरिका ने रूस, ईरान, अफगानिस्तान समेत कुल 75 देशों से आने वाले आवेदकों के लिए वीजा प्रोसेसिंग पर रोक लगाने का बड़ा कदम उठाया है। यह रोक 21 जनवरी से लागू होगी। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि इन देशों से आने वाले कुछ आवेदकों के अमेरिका में पब्लिक चार्ज बनने की संभावना अधिक है, यानी वे सरकारी सहायता योजनाओं पर निर्भर हो सकते हैं।

इस फैसले के तहत कांसुलर अधिकारियों को कानून के अनुसार ऐसे आवेदकों को वीजा देने से मना करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन देशों पर यह रोक लगी है, उनमें रूस, सोमालिया, अफगानिस्तान, इराक, मिस्र, ब्राजील, ईरान,पाकिस्तान, बांग्लादेश, नाइजीरिया, थाईलैंड और यमन जैसे देश शामिल हैं।

सोमालिया पर क्यों बढ़ी सख्ती?

बताया जा रहा है कि मिनियापोलिस में सामने आए एक बड़े धोखाधड़ी मामले के बाद अमेरिका ने सोमालिया को लेकर कड़ी निगरानी शुरू की है। इस मामले में टैक्सपेयर्स के पैसों से चलने वाले बेनिफिट प्रोग्राम्स के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग का खुलासा हुआ था। जांच में शामिल कई लोग सोमाली नागरिक या सोमाली-अमेरिकी बताए गए हैं।

अचानक क्यों लिया गया यह फैसला?

दरअसल, नवंबर 2025 में स्टेट डिपार्टमेंट ने दुनिया भर के अमेरिकी दूतावासों को एक केबल भेजकर इमिग्रेशन कानून के पब्लिक चार्ज प्रावधान के तहत नई स्क्रीनिंग गाइडलाइंस लागू करने को कहा था। इसके तहत कांसुलर अधिकारियों को यह अधिकार दिया गया कि वे ऐसे आवेदकों को वीजा देने से इनकार कर सकें, जिनके पब्लिक बेनिफिट्स पर निर्भर रहने की आशंका हो। इस स्क्रीनिंग में आवेदक की उम्र, स्वास्थ्य, अंग्रेजी भाषा में दक्षता और लंबे समय तक मेडिकल देखभाल की संभावित जरूरत जैसे पहलुओं पर भी विचार किया जाएगा।

स्टेट डिपार्टमेंट का बयान

स्टेट डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि वह अपनी लंबे समय से चली आ रही अथॉरिटी का इस्तेमाल करते हुए उन अप्रवासियों को अयोग्य ठहराएगा, जो अमेरिका पर पब्लिक चार्ज बन सकते हैं। इन 75 देशों से इमिग्रेशन तब तक रोका जाएगा, जब तक इमिग्रेशन प्रोसेसिंग की समीक्षा पूरी नहीं हो जाती। इसका मकसद ऐसे लोगों की एंट्री रोकना है, जो वेलफेयर और पब्लिक बेनिफिट्स पर निर्भर रह सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!