नेपाल में फिर Gen-Z का बवाल ! हिंसक झड़पों के बाद Bara में कर्फ्यू लागू, उड़ानें रोकी

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 03:52 PM

curfew imposed in nepal s bara district after clash between uml gen z

नेपाल के बारा ज़िले में CPN-UML कार्यकर्ताओं और Gen-Z युवाओं की झड़प के बाद सिमरा एयरपोर्ट क्षेत्र में आठ घंटे का कर्फ्यू लगा दिया गया। UML नेताओं के आगमन के विरोध में यह हिंसा भड़की। संसद भंग करने के खिलाफ UML सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर कर रहा है,...

International Desk: नेपाल के तराई क्षेत्र बारा ज़िले में मंगलवार को CPN-UML कार्यकर्ताओं और Gen-Z युवाओं के बीच हिंसक झड़प के बाद प्रशासन ने सिमरा एयरपोर्ट और गंडक नहर–पथलैया रोड सेक्शन के आसपास आठ घंटे का कर्फ्यू लागू कर दिया। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस के आदेश के अनुसार,गंडक नहर–पथलैया रोड के दोनों ओर 500 मीटर,और सिमरा एयरपोर्ट के चारों ओर 500 मीटर क्षेत्र को प्रतिबंधित घोषित किया गया है। इसके साथ काठमांडू–सिमरा के बीच की सभी उड़ानें रोक दी गई हैं।

 

क्यों भड़का तनाव?
Gen-Z युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जब उन्हें जानकारी मिली कि UML महासचिव शंकर पोखरेल और वरिष्ठ नेता महेश बस्नेत सिमरा होकर परवानपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। इतना समझते ही बड़ी संख्या में युवक सड़क पर उतर आए और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। बता दें कि 12 सितंबर को प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रतिनिधि सभा भंग कर दी थी। यह निर्णय Gen-Z आंदोलन के उभार के बीच आया था, जिसने पूरे देश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया। केवल 8 और 9 सितंबर को ही 78 लोगों की मौत हुई थी।

PunjabKesari

कार्की को प्रधानमंत्री बनाने पर सवाल
अब UML का कहना है कि संसद भंग करना “जनादेश और संवैधानिक मूल्यों के विरुद्ध” है। पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की को प्रधानमंत्री बनाना भी संविधान के अनुच्छेद 76 और 132 का उल्लंघन है। इसलिए UML ने संसद बहाली की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर करने का फैसला किया है। पार्टी ने इसके लिए महेश बर्तौला और सुनीता बराल को अधिकृत किया है।नेपाल की सुप्रीम कोर्ट पहले ही संसद भंग के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई शुरू कर चुकी है।UML की बैठक में कहा गया कि लोकतंत्र और लोगों की संप्रभु सत्ता को बचाने के लिए संसद की बहाली ही एकमात्र विकल्प है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!