इमरान खान की मेगा चुनावी रैली से पहले लाहौर में धारा 144 लागू, सभाओं पर प्रतिबंध

Edited By Tanuja,Updated: 12 Mar, 2023 07:39 PM

defiant imran refuses to back off calls rally in lahore today

इमरान खान पिछले 4 महीने से लाहौर में ही है, जहां से वो पार्टी को कॉर्डिनेट कर रहे हैं। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने शनिवार PTI की रैली को...

इस्लामाबादः इमरान खान पिछले 4 महीने से लाहौर में ही है, जहां से वो पार्टी को कॉर्डिनेट कर रहे हैं। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने शनिवार PTI की रैली को देखते हुए रविवार को लाहौर में धारा 144 लागू कर दी गई।  PTI प्रमुख इमरान खान की रैली रविवार को दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली है। वहीं धारा 144 लागू होने से बड़ी सभाओं पर रोक लगा दी है। ये एक हफ्ते में दूसरी बार है जब अंतरिम सरकार ने पार्टी की चुनावी रैली से पहले प्रतिबंध लगाया है।  

 

ता दें कि कल शनिवार को इमरान खान ने चुनावी रैली करने का ऐलान किया, जिसके चलते पंजाब सरकार ने रात को ही धारा 144 लागू करने का ऐलान कर दिया।  इमरान खान  ने कहा कि वो खुद रैली को लीड करेंगे। इमरान खान को पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया गया था। उन्होंने कल अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से संबोधित करते हुए कहा कि मैं उन्हें (मौजूदा सरकार) दिखाने के लिए चुनावी रैली का नेतृत्व करूंगा कि हम पालतू जानवर नहीं हैं। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनके पार्टी के एक कार्यकर्ता की रैली के दौरान मौत हो गई थी। 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

154/5

30.3

Australia are 154 for 5 with 19.3 overs left

RR 5.08
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!