Edited By Pardeep,Updated: 09 Jan, 2026 06:34 AM

ईरान की राजधानी तेहरान समेत देश के कई हिस्सों में गुरुवार को डिजिटल ब्लैकआउट देखने को मिला। इंटरनेट मॉनिटरिंग संस्था नेटब्लॉक्स (NetBlocks) के अनुसार, एक साथ कई इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की कनेक्टिविटी गिर गई, जिससे लोगों की ऑनलाइन सेवाएं बुरी तरह...
इंटरनेशनल डेस्कः ईरान की राजधानी तेहरान समेत देश के कई हिस्सों में गुरुवार को डिजिटल ब्लैकआउट देखने को मिला। इंटरनेट मॉनिटरिंग संस्था नेटब्लॉक्स (NetBlocks) के अनुसार, एक साथ कई इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की कनेक्टिविटी गिर गई, जिससे लोगों की ऑनलाइन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।
नेटब्लॉक्स ने बताया कि यह इंटरनेट बाधा सिर्फ तेहरान तक सीमित नहीं थी, बल्कि ईरान के अलग-अलग इलाकों में भी देखी गई। कई क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं या तो बेहद धीमी हो गईं या पूरी तरह बंद रहीं।
आर्थिक संकट के खिलाफ प्रदर्शन के बीच इंटरनेट बंद
यह इंटरनेट ब्लैकआउट ऐसे समय पर हुआ है, जब ईरान में महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। लोग सड़कों पर उतरकर सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान ही इंटरनेट सेवाओं में अचानक गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों की डिजिटल संचार क्षमता सीमित हो गई। सोशल मीडिया, मैसेजिंग ऐप्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रभावित हुई।
कई इंटरनेट कंपनियां एक साथ प्रभावित
नेटब्लॉक्स के अनुसार, यह रुकावट किसी एक कंपनी तक सीमित नहीं थी। एक साथ कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स प्रभावित हुए, जिससे साफ है कि यह समस्या व्यापक स्तर पर हुई। इस वजह से नागरिकों के लिए- ऑनलाइन जानकारी साझा करना, लाइव अपडेट देखना और प्रदर्शन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भेजना काफी मुश्किल हो गया।
डिजिटल संचार पर पड़ा गहरा असर
इंटरनेट ठप होने से प्रदर्शनकारियों, पत्रकारों और आम नागरिकों के लिए आपस में संपर्क बनाए रखना कठिन हो गया। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हालात में इंटरनेट बंद होने से सूचना के प्रवाह पर सीधा असर पड़ता है और लोगों की आवाज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में बाधा आती है। फिलहाल, ईरानी सरकार की ओर से इस इंटरनेट बाधा को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन हालात पर नजर रखी जा रही है।