कंधे पर हाथ रखा फिर पीरियड्स का पूछा... पूर्व महिला क्रिकेटर ने टीम मैनेजर पर लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप

Edited By Updated: 07 Nov, 2025 06:36 PM

former female cricketer captain accuses the team manager of harassment

बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान जहांआरा आलम ने टीम के पूर्व सेलेक्टर और मैनेजर मंजरुल इस्लाम पर यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 15 कार्यदिवसों में रिपोर्ट पेश करने के लिए एक...

नेशनल डेस्क : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पूर्व महिला टीम कप्तान जहांआरा आलम द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित करने का फैसला किया है। बोर्ड ने समिति को निर्देश दिया है कि वह 15 कार्यदिवसों के भीतर अपना निष्कर्ष और सिफारिशें प्रस्तुत करे।

जहांआरा ने आरोप लगाया है कि टीम मैनेजर और पूर्व चीफ सेलेक्टर मंजरुल इस्लाम ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। उनका कहना है कि मंजरुल ने बिना अनुमति उनके कंधे पर हाथ रखा फिर पीरियड्स के बारे में पूछा और टीम के अन्य सदस्यों व अधिकारियों की मौजूदगी में निजी बातें कर उन्हें असहज महसूस कराया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई क्योंकि उन्होंने मंजरुल के अनुचित प्रस्ताव ठुकरा दिए। वहीं, दिवंगत खिलाड़ी तौहीद महमूद और BCB अधिकारी सरफराज बाबू पर भी इसी तरह का व्यवहार करने का आरोप लगाया गया।

जहांआरा ने यह शिकायत पहले BCB के पूर्व निदेशक शफीउल इस्लाम नादेल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी से भी की थी, लेकिन उनका कहना है कि कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मंजरुल इस्लाम ने इन आरोपों को बिना आधार के बताते हुए खारिज कर दिया है।

BCB ने बयान जारी कर कहा कि बोर्ड अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और पेशेवर माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। बोर्ड ने कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

जहांआरा आलम बांग्लादेश की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारत में महिला टी20 चैलेंज और फेयरब्रेक इनविटेशनल टी20 जैसे टूर्नामेंट्स में भाग लिया है। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 52 वनडे में 48 विकेट और 83 टी20 में 60 विकेट हासिल किए हैं। वर्तमान में वे मानसिक स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक लेकर ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!