Edited By Tanuja,Updated: 15 Oct, 2025 04:22 PM

गाजा में हमास का वीडियो वायरल हुआ जिसमें 8 लोगों को घुटनों पर बैठाकर सिर पर गोली मारकर हत्या की गई। हाथ बंधे और आंखों पर पट्टी बांधे गए लोग इस क्रूर तरीके की शिकार बने। हमास ने कहा कि वे अपराधी थे और इजरायल से मिले थे।
International Desk: हमास का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें हथियारबंद कमांडरों को 8 लोगों को घुटनों पर बैठाकर गोली मारते हुए दिखाया गया है। इन लोगों के हाथ बंधे हुए थे और आंखों पर पट्टी बांधी गई थी। वीडियो में दिखता है कि उन्हें घुटनों पर बैठने के लिए मजबूर किया गया और फिर उनके सिर पर गोलियां दागी गईं। भीड़ की ओर से “अल्लाह हू अकबर” के नारों की आवाजें भी सुनी जा रही हैं।
हमास ने कहा कि मारे गए लोग अपराधी थे और इजरायल से मिले थे, हालांकि कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया। यह घटना गाजा पर हमास का नियंत्रण मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है। वीडियो में दिखाए गए हरे रंग के स्कार्फ वाले कमांडर हमास से जुड़े हैं। यह क़त्ल का तरीका इस्लामिक स्टेट के क्रूर तरीकों से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। हालाँकि हाल में मिस्र में अमेरिका, तुर्की, कतर और अन्य देशों की मध्यस्थता में गाजा शांति प्रस्ताव पारित हुआ और सीजफायर का ऐलान हुआ था, लेकिन जमीन पर इसका पालन नहीं हो रहा है।