हैती में तूफान ‘मेलिसा' से 25 लोगों की मौत, जमैका और क्यूबा में व्यापक क्षति

Edited By Updated: 29 Oct, 2025 11:01 PM

hurricane melissa kills 25 in haiti

हैती में तूफान ‘मेलिसा' के कारण आई बाढ़ से 25 लोगों की मौत हो गई। तूफान ने बुधवार को जमैका और क्यूबा में भी तबाही मचाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दक्षिणी हैती के तटीय शहर पेटिट-गोएव के मेयर जीन बर्ट्रेंड सुब्रम ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि ला...

नेशनल डेस्क: हैती में तूफान ‘मेलिसा' के कारण आई बाढ़ से 25 लोगों की मौत हो गई। तूफान ने बुधवार को जमैका और क्यूबा में भी तबाही मचाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दक्षिणी हैती के तटीय शहर पेटिट-गोएव के मेयर जीन बर्ट्रेंड सुब्रम ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि ला डिग्यू नदी के तटबंध टूटने और आसपास के मकानों में पानी भर जाने से 25 लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह तक कई मकान ढह गए और लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस स्थिति से व्यथित हूं।'' उन्होंने सरकार से पीड़ितों को बचाने में मदद करने की अपील की। तूफान ‘मेलिसा' के कारण आई भारी बाढ़ से बचाव के लिए निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने में कठिनाई हो रही है, तथा हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी का केवल एक अधिकारी ही प्रभावित क्षेत्र में मौजूद है। जमैका में कम से कम एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है, जहां मंगलवार को ‘मेलिसा' तूफान 185 मील प्रति घंटे (295 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से तट से टकराया, जो अब तक के सबसे शक्तिशाली अटलांटिक तूफानों में से एक है।

जमैका के मंत्री अबका फिट्ज-हेनले ने स्थानीय रेडियो स्टेशन ‘नेशनवाइड न्यूज नेटवर्क' को बताया कि द्वीप राष्ट्र के पश्चिम क्षेत्र में एक पेड़ एक बच्चे पर गिर गया। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक विनाश दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि कई मकान ढह गए और सड़कें अवरुद्ध हो गईं। उन्होंने बताया कि पूर्वी क्यूबा में लगभग 7,35,000 लोग अब भी आश्रय गृहों में हैं। ‘मेलिसा' के क्यूबा को पार करते समय कमजोर पड़ने का अनुमान है, लेकिन बुधवार को दक्षिण-पूर्वी या मध्य बहामास से गुजरते समय यह मजबूत बना रहेगा। बृहस्पतिवार देर रात तक इसके बरमूडा के निकट पहुंचने का अनुमान है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!