ब्रिटेन के शाही डिनर में मेलानिया ट्रंप की ड्रेस पर मचा बवाल! 'मुझे यह ड्रेस पसंद नहीं..' जमकर हो रहीं ट्रोल

Edited By Updated: 18 Sep, 2025 07:33 PM

i hate melania s yellow dress melania trolled for ugly gown at royal dinner

ब्रिटेन के विंडसर कैसल में आयोजित भव्य शाही डिनर का मकसद था अमेरिका और ब्रिटेन की दोस्ती का जश्न। राजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...

London: ब्रिटेन के विंडसर कैसल में आयोजित भव्य शाही डिनर का मकसद था अमेरिका और ब्रिटेन की दोस्ती का जश्न। राजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का शाही अंदाज़ में स्वागत किया। लेकिन इस डिनर में सबका ध्यान राजनीति से ज्यादा मेलानिया ट्रंप की ड्रेस पर टिक गया।इस शाही डिनर में जहां राजनीति और कूटनीति पर चर्चा होनी चाहिए थी, वहीं सुर्खियां बटोर लीं मेलानिया की पीली ड्रेस  ने। एक बार फिर साबित हुआ कि फर्स्ट लेडी का फैशन सेंस चाहे अच्छा हो या विवादित, दुनिया की नजरें हमेशा उन पर टिकी रहती हैं।

 

सोशल मीडिया पर नाराजगी
फर्स्ट लेडी ने इस मौके पर  कैरोलिना हरेरा का चमकीला पीला ऑफ-शोल्डर गाउन गुलाबी बेल्ट और पन्ने जैसे झुमकों के साथ पहना। लेकिन जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

  •  एक यूजर ने लिखा-"यह ड्रेस बिल्कुल भी मेलानिया पर सूट नहीं कर रही।" 
  •  किसी ने कहा-"पीला गाउन, गुलाबी बेल्ट और हरे झुमके? क्या मेलानिया कलर ब्लाइंड हो गई हैं?" 
  •  एक और ने इसे अब तक का मेलानिया का सबसे "खराब फैशन चुनाव" बता दिया।

 

 

तारीफ करने वालों व फैशन एक्सपर्ट्स की राय
हालांकि हर कोई नकारात्मक नहीं था। कुछ फैन्स ने इस लुक को “मॉडर्न और फ्रेश” बताया। एक शख्स ने लिखा-"पहले मुझे यह अजीब लगा, लेकिन जब पूरा लुक देखा तो शानदार लगा। मेलानिया कुछ भी पहन सकती हैं और ग्रेसफुल दिखती हैं।" मीडिया से बातचीत में वोग मैगजीन की स्टाइलिस्ट मैरियन क्वेई  ने कहा कि इससे पहले लुक में मेलानिया का फैशन चुनाव सिर्फ ड्रेसिंग नहीं, बल्कि एक पॉलिटिकल मैसेज भी था। उनकी चौड़ी किनारे वाली टोपी का संकेत था कि वह चाहती हैं कि इस यात्रा में फोकस राष्ट्रपति ट्रंप और उनके एजेंडे पर ही रहे। उनके हेडगियर का  बैंगनी रंग ट्रंप की टाई से मेल खाता था जो पति के समर्थन का प्रतीक है।
 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!