Edited By Tanuja,Updated: 12 Apr, 2022 04:04 PM

अफगानिस्तान में ईरान के दूतावास पर एक दिन पहले हुए हमले को लेकर मंगलवार को ईरान ने तेहरान में अफगान राजनयिक को तलब किया। ईरान के...
तेहरान: अफगानिस्तान में ईरान के दूतावास पर एक दिन पहले हुए हमले को लेकर मंगलवार को ईरान ने तेहरान में अफगान राजनयिक को तलब किया। ईरान के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। खबरों के मुताबिक, सोमवार को काबुल स्थित ईरान के दूतावास और हेरात में ईरानी वाणिज्यिक दूतावास पर हुए हमले के संबंध में, ईरान के विदेश मंत्रालय ने अफगान राजनयिक को तलब किया।
हेरात में आक्रोशित अफगान प्रदर्शनकारियों ने वाणिज्यिक दूतावास पर पत्थर फेंके थे। मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान के तालिबान शासकों को दूतावास की सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त करना चाहिए। ईरान ने कहा कि अफगानिस्तान में उसके दूतावासों ने अगली सूचना मिलने तक काम करना बंद कर दिया है। सोमवार को मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबजादेह ने कहा था कि ईरान के दूतावासों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तालिबान को और अधिक कार्रवाई करने की जरूरत है।