'व्हाइट हाउस में एक दिन महिला राष्ट्रपति की एंट्री होगी...',कमला हैरिस ने दिए चुनाव लड़ने के संकेत

Edited By Updated: 26 Oct, 2025 06:28 AM

kamala harris hints at contesting elections

कमला हैरिस ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में फिर से शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया है। शनिवार को एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में हैरिस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में एक महिला अमेरिका की राष्ट्रपति बनेगी, जो...

इंटरनेशनल डेस्कः कमला हैरिस ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में फिर से शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया है। शनिवार को एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में हैरिस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में एक महिला अमेरिका की राष्ट्रपति बनेगी, जो ‘‘संभवतः'' वह हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अब तक हार नहीं मानी है।'' 

पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने 2028 में राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमाने के बारे में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। लेकिन उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि उन्हें बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हैरिस ने कहा, ‘‘मैंने अपना पूरा करियर सेवाभाव से जिया है और यह मेरी रगों में बसा है। सेवा करने के कई तरीके हैं। मैंने कभी जनमत सर्वेक्षणों पर ध्यान नहीं दिया।'' 

उन्होंने हाल में अपनी पुस्तक ‘107 डेज' के विमोचन के बाद कई साक्षात्कार दिए हैं। यह पुस्तक 2024 के डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन के दौड़ से बाहर होने के बाद उनकी जगह लेने के हैरिस के अनुभव पर केंद्रित है। वह आखिरकार रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से हार गईं। 

पिछले हफ्ते ‘एसोसिएटेड प्रेस' को दिए साक्षात्कार में 60 वर्षीय हैरिस ने स्पष्ट किया कि 2028 में फिर से चुनाव लड़ने का विचार उन्होंने त्यागा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह खुद को पार्टी की समर्पित नेता के रूप में देखती हैं और पूरी शिद्दत से 2026 के मध्यावधि चुनाव की तैयारी कर रही हैं। 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!