Edited By Tanuja,Updated: 27 Oct, 2025 11:10 AM

अमेरिका के लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रकों की कमी के कारण उड़ानें कुछ समय के लिए रोक दी गईं। एफएए ने बताया कि शिकागो, वाशिंगटन और नेवार्क में भी देरी हुई। परिवहन मंत्री सीन डफी ने चेतावनी दी कि सरकारी ‘शटडाउन’ के चलते...
International Desk: अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया हवाई यातायात केंद्र में कर्मियों की कमी के कारण लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले विमानों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने शिकागो, वाशिंगटन और नेवार्क (न्यू जर्सी) में भी कर्मियों के कारण विमान परिचालन में देरी की सूचना दी। एफएए ने विश्व के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन पर अस्थायी रोक लगा दी।
इसके तुरंत बाद अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन डफी ने अनुमान जताया कि आने वाले दिनों में और अधिक उड़ानों में देरी हो सकती है या उन्हें रद्द किया जा सकता है क्योंकि देश के हवाई यातायात नियंत्रक संघीय सरकार के ‘शटडाउन' के दौरान बिना वेतन के काम कर रहे हैं। डफी ने ‘फॉक्स न्यूज' के कार्यक्रम ‘संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स' में कहा कि कई नियंत्रक बीमार होने की सूचना दे रहे हैं, क्योंकि पैसे की चिंता ने पहले से ही चुनौतीपूर्ण नौकरी में तनाव को और बढ़ा दिया है।''